हैदराबाद से थाईलैंड के फुकेट जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को अचानक लौटना पड़ा. यह सब तब हुआ जब शनिवार सुबह टेकऑफ के कुछ देर बाद ही लौटना पड़ा. फ्लाइट नंबर IX110 ने सुबह 6:40 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी जो तय समय 6:20 से करीब 20 मिनट देरी से थी. इसे फुकेट में सुबह 11:45 बजे लैंड करना था. लेकिन उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद विमान ने यू-टर्न ले लिया और वापस हैदराबाद लौट आया.
वजह फिलहाल सामने नहीं आई
असल में फ्लाइट को क्यों लौटाया गया इसकी आधिकारिक वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. न एयरलाइन और न ही एयरपोर्ट प्रशासन ने कोई बयान जारी किया है. यह सब तब हुआ है जब हाल के दिनों में उड़ानों में तकनीकी खराबियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. साथ ही अहमदाबाद विमान हादसे की वजह से चिंता और भी बढ़ी है.
आधिकारिक बयान सामने आना बाकी
अभी फिलहाल इस घटना पर आधिकारिक बयान सामने आना बाकी है. इससे पहले इसी हफ्ते इंडिगो की दिल्ली से इम्फाल जा रही फ्लाइट 6E-5118 को भी उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद वापस दिल्ली लौटना पड़ा था. तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को एहतियात के तौर पर वापस लाया गया. विमान की जांच के बाद दोबारा उड़ान भरी गई और तय समय से काफी देर बाद इम्फाल पहुंची.
इतना ही नहीं हाल ही में दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट को भी बीच हवा में इंजन फेल होने के कारण मुंबई डायवर्ट करना पड़ा था. कुछ समय पहले बैंकॉक से मास्को जा रही एअरोफ्लोट की फ्लाइट ने भी दिल्ली में आपात लैंडिंग की थी और अप्रैल में जेद्दा से दिल्ली आ रही फ्लाइट को टायर में गड़बड़ी के कारण लैंड कराना पड़ा था.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.