trendingNow12846587
Hindi News >>देश
Advertisement

'प्लेन में गड़बड़ी है..' हवा में पहुंचते ही वापस हुई फ्लाइट, एयर इंडिया के विमान ने अचानक लिया यू-टर्न

हाल के दिनों में उड़ानों में तकनीकी खराबियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. साथ ही अहमदाबाद विमान हादसे की वजह से चिंता और भी बढ़ी है. अभी फिलहाल इस घटना पर आधिकारिक बयान सामने आना बाकी है.

File Photo
File Photo
Gaurav Pandey|Updated: Jul 19, 2025, 02:02 PM IST
Share

हैदराबाद से थाईलैंड के फुकेट जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को अचानक लौटना पड़ा. यह सब तब हुआ जब शनिवार सुबह टेकऑफ के कुछ देर बाद ही लौटना पड़ा. फ्लाइट नंबर IX110 ने सुबह 6:40 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी जो तय समय 6:20 से करीब 20 मिनट देरी से थी. इसे फुकेट में सुबह 11:45 बजे लैंड करना था. लेकिन उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद विमान ने यू-टर्न ले लिया और वापस हैदराबाद लौट आया.

वजह फिलहाल सामने नहीं आई
असल में फ्लाइट को क्यों लौटाया गया इसकी आधिकारिक वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. न एयरलाइन और न ही एयरपोर्ट प्रशासन ने कोई बयान जारी किया है. यह सब तब हुआ है जब हाल के दिनों में उड़ानों में तकनीकी खराबियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. साथ ही अहमदाबाद विमान हादसे की वजह से चिंता और भी बढ़ी है.

 आधिकारिक बयान सामने आना बाकी
अभी फिलहाल इस घटना पर आधिकारिक बयान सामने आना बाकी है. इससे पहले इसी हफ्ते इंडिगो की दिल्ली से इम्फाल जा रही फ्लाइट 6E-5118 को भी उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद वापस दिल्ली लौटना पड़ा था. तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को एहतियात के तौर पर वापस लाया गया. विमान की जांच के बाद दोबारा उड़ान भरी गई और तय समय से काफी देर बाद इम्फाल पहुंची.

इतना ही नहीं हाल ही में दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट को भी बीच हवा में इंजन फेल होने के कारण मुंबई डायवर्ट करना पड़ा था. कुछ समय पहले बैंकॉक से मास्को जा रही एअरोफ्लोट की फ्लाइट ने भी दिल्ली में आपात लैंडिंग की थी और अप्रैल में जेद्दा से दिल्ली आ रही फ्लाइट को टायर में गड़बड़ी के कारण लैंड कराना पड़ा था.

Read More
{}{}