trendingNow12849821
Hindi News >>देश
Advertisement

155 की रफ्तार से रनवे पर दौड़ रहा था विमान, AIR इंडिया के पायलटों ने अचानक मार दिया ब्रेक और फिर...

ऐसा लग रहा मानो एयर इंडिया की किस्मत की खराब चल रही हो. अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद एक के बाद विमानों में लगातार तकनीकी खराबी की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा में दिल्ली से सामने आया है. 

155 की रफ्तार से रनवे पर दौड़ रहा था विमान, AIR इंडिया के पायलटों ने अचानक मार दिया ब्रेक और फिर...
Tahir Kamran|Updated: Jul 21, 2025, 10:00 PM IST
Share

Air India: अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद से लगातार छोटे-बड़े विमान हादसों की खबरें आ रही हैं. या फिर तकनीकी खराबियों की खबरों में अचानक से इजाफा हो गया है. ताजा मामला दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 के साथ हुआ है. बताया जा रहा है कि टेक-ऑफ के दौरान फ्लाइट को अचानक रोकना पड़ा. विमान ने रनवे पर रफ्तार पकड़ी ही थी कि पायलटों ने तकनीकी समस्या को महसूस किया और और फिर तय मानकों के मुताबिक फ्लाइट को वहीं पर रोक दिया. बताया जा रहा है कि जिस समय विमान को रोका था उस समय विमान की रफ्तार लगभग 155 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

एयर इंडिया ने क्या कहा?

इसको लेकर एयर इंडिया की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि फ्लाइट को आज शाम 5:30 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन टेक-ऑफ रोल के दौरान एक तकनीकी दिक्कत सामने आई. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलटों ने टेक-ऑफ को बीच में ही रोक दिया और विमान को सुरक्षित रूप से रोक लिया गया. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार दिया गया है और एयरलाइन स्टाफ यात्रियों को हर संभव सहायता दे रहा है. एयर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है.

मुंबई में रनवे से फिसला विमान

इसके अलावा भी एक और हादसा टला है. यहां बारिश की वजह से विमान रनवे से फिसल गया था. जानकारी के मुताबिक कोच्चि से मुंबई आ रही एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान बारिश से भीगे रनवे पर फिसल गई. हालांकि विमान को किसी बड़ी दुर्घटना से बचा लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे. सरकारी सूत्रों के मुताबिक विमान लैंडिंग के बाद रनवे से थोड़ा दाईं तरफ फिसल गया था. एक पहिए की निशान घास वाली जगह में देखने को मिले थे. इस घटना में तीन साइन बोर्ड और रनवे की चार लाइटें टूट गईं.

एयर इंडिया को सरकार ने भेजे 9 नोटिस

आज राज्यसभा में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले छह महीनों में एयर इंडिया को 9 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. ये नोटिस पांच अलग-अलग सुरक्षा उल्लंघनों को लेकर जारी किए गए हैं. राज्य मंत्री मुरलीधर ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ानों में पिछले छह महीनों में कोई गंभीर सुरक्षा ट्रेंड नहीं देखा गया लेकिन फिर भी इन उल्लंघनों को गंभीरता से लिया गया है.

Read More
{}{}