Air India: अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के बाद से लगातार छोटे-बड़े विमान हादसों की खबरें आ रही हैं. या फिर तकनीकी खराबियों की खबरों में अचानक से इजाफा हो गया है. ताजा मामला दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2403 के साथ हुआ है. बताया जा रहा है कि टेक-ऑफ के दौरान फ्लाइट को अचानक रोकना पड़ा. विमान ने रनवे पर रफ्तार पकड़ी ही थी कि पायलटों ने तकनीकी समस्या को महसूस किया और और फिर तय मानकों के मुताबिक फ्लाइट को वहीं पर रोक दिया. बताया जा रहा है कि जिस समय विमान को रोका था उस समय विमान की रफ्तार लगभग 155 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
इसको लेकर एयर इंडिया की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि फ्लाइट को आज शाम 5:30 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन टेक-ऑफ रोल के दौरान एक तकनीकी दिक्कत सामने आई. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलटों ने टेक-ऑफ को बीच में ही रोक दिया और विमान को सुरक्षित रूप से रोक लिया गया. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार दिया गया है और एयरलाइन स्टाफ यात्रियों को हर संभव सहायता दे रहा है. एयर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है.
इसके अलावा भी एक और हादसा टला है. यहां बारिश की वजह से विमान रनवे से फिसल गया था. जानकारी के मुताबिक कोच्चि से मुंबई आ रही एक फ्लाइट लैंडिंग के दौरान बारिश से भीगे रनवे पर फिसल गई. हालांकि विमान को किसी बड़ी दुर्घटना से बचा लिया गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे. सरकारी सूत्रों के मुताबिक विमान लैंडिंग के बाद रनवे से थोड़ा दाईं तरफ फिसल गया था. एक पहिए की निशान घास वाली जगह में देखने को मिले थे. इस घटना में तीन साइन बोर्ड और रनवे की चार लाइटें टूट गईं.
आज राज्यसभा में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले छह महीनों में एयर इंडिया को 9 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. ये नोटिस पांच अलग-अलग सुरक्षा उल्लंघनों को लेकर जारी किए गए हैं. राज्य मंत्री मुरलीधर ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ानों में पिछले छह महीनों में कोई गंभीर सुरक्षा ट्रेंड नहीं देखा गया लेकिन फिर भी इन उल्लंघनों को गंभीरता से लिया गया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.