trendingNow12851075
Hindi News >>देश
Advertisement

हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आया एयर इंडिया का प्लेन, लैंडिंग करते ही लग गई आग, मचा हड़कंप

Air India Plane caught fire : दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बहुत बड़ी दुर्घटना टल गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया के इस प्लेन में लैंडिंग के फौरन बाद आग लग गई.

हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आया एयर इंडिया का प्लेन, लैंडिंग करते ही लग गई आग, मचा हड़कंप
Shwetank Ratnamber|Updated: Jul 22, 2025, 07:15 PM IST
Share

Air India flight Fire: दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा होने से हड़कंप मच गया. दरअसल एयर इंडिया की हांगकांग से आई फ्लाइट दिल्ली में लैंड करते ही हादसे का शिकार हो गई. दरअसल एयर इंडिया के प्लेन में अचानक आग लग गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बयान जारी करके घटना की जानकारी दी है. कहा जा रहा है कि हांगकांग से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरते ही एयर इंडिया के विमान की सहायक पॉवर यूनिट में आग लग गई. राहत की बात यह कि इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल के सभी लोग सुरक्षित बताए जाते हैं.

एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा- '22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान AI 315 में, लैंडिंग के तुरंत बाद और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद, सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई. यह घटना तब हुई जब यात्री उतरने लगे थे, और सिस्टम डिज़ाइन के अनुसार APU स्वचालित रूप से बंद हो गया. विमान को कुछ नुकसान हुआ. हालाँकि, यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं. विमान को आगे की जाँच के लिए रोक दिया गया है और नियामक को विधिवत सूचित कर दिया गया है'.

FAQ

सवाल- एयर इंडिया क्यों सुर्खियों में है?
जवाब-
अहमदाबाद में 12 जून 2025 को एअर इंडिया की उड़ान AI171 (बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर) के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना ने विमानन जगत में कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उसके बाद से एयर इंडिया की कई फ्लाइट में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इसलिए एयर इंडिया सुर्खियों में है.

सवाल- एयर इंडिया एक्सप्रेस के कुछ सबसे खतरनाक प्लेन हादसे कहां हुए, जिन्होंने हर किसी को दहला दिया?
जवाब- 2025 में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए हादसे में 241 लोग मारे गए. इससे पहले सबसे भयानक हादसा हरियाणा के चरखी-दादरी में तब हुआ जब आसमान में आमने सामने दो विमान टकरा गए. 12 नवंबर 1996 को जो प्लेन क्रैश हुआ वो भारत की सबसे विनाशकारी विमान दुर्घटना थी. उसमें 349 लोग मारे गए. उस दिन सउदीया फ्लाइट 763 (एक बोइंग 747) और कजाकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट 1907 (एक इल्यूशिन आईएल-76) हरियाणा में चरखी दादरी के पास हवा में टकराईं. 

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 1344 (साल 2020): 7 अगस्त, 2020 को कोझिकोड (कालीकट) इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से फिसल गई. भारी बारिश के बीच, विमान गीले टेबलटॉप रनवे से आगे निकल गया और घाटी में गिरकर 2 हिस्सों में बंट गया. विमान में सवार 190 लोगों में से दो पायलटों समेत 21 लोगों की जान चली गई.

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 812 (साल 2010): 22 मई, 2010 को एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 812 कर्नाटक के मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से आगे निकल गई. दुबई से आ रही बोइंग 737-800, टेबलटॉप रनवे से परे एक खाई में गिर गई और आग की लपटों में घिर गई, जिससे 158 लोगों की मौत हो गई. इस दुखद हादसे ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भारत के टेबलटॉप एयरपोर्ट्स और लैंडिंग प्रोटोकॉल की जांच बढ़ा दी.

Read More
{}{}