trendingNow12807985
Hindi News >>देश
Advertisement

Air India Plane Crash: एअर इंडिया विमान के Black Box से डेटा रिकवर करना भारत में नामुमकिन! अब इस देश की लेंगे मदद

Air India Dreamliner Black Box: एअर इंडिया के क्रैश प्लेन का ब्लैक बॉक्स बरामद हुए कई दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक इससे कोई डेटा रिकवर नहीं किया जा सका है. अब इसे अमेरिका भेजा जाएगा. 

Air India Dreamliner Black Box
Air India Dreamliner Black Box
Rahul Vishwakarma|Updated: Jun 20, 2025, 07:42 PM IST
Share

Air India Crash: पूरे देश को दहलाने वाले एअर इंडिया प्लेन क्रैश को एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है. बीते एक दशक में हुए इस सबसे बड़े हादसे के कारणों का पता अब तक नहीं पता चल सका है. Flight AI 171 का ब्लैक बॉक्स हादसे के बाद ही बरामद कर लिया गया था. इस बॉक्स के डेटा को फिलहाल भारत में अब तक रिकवर करने में नाकामयाबी ही मिली है. बताया जा रहा कि बॉक्स इतना ज्यादा डैमेज हो चुका है कि उसके रिकॉर्ड को रिकवर करना अब भारत में मुमकिन नहीं है. ब्लैक बॉक्स को अब अमेरिका भेजा जाएगा. 

वॉशिंगटन भेजा जाएगा ब्लैक बॉक्स

ब्लैक बॉक्स में मौजूद डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) को वाशिंगटन की नेशनल सेफ्टी ट्रांसपोर्ट बोर्ड (NTSB) की लैब में जांचा जाएगा. वहां ऐसी एडवांस टेक्नॉलजी है, जिससे इस बॉक्स से रिकॉर्ड रिकवर किया जा सकता है. इस लैब में प्रोटोकॉल के लिहाज से अमेरिकी एक्सपर्ट के साथ भारत के भी एक्सपर्ट रहेंगे. इस जांच में चूंकि भारतीय नागरिकों के बाद सबसे ज्यादा ब्रिटिश नागरिकों की मौत हुई है, इसके चलते इस पूरी जांच प्रक्रिया में ब्रिटेन की एयर एक्सिडेंट्स इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (AAIB-UK) के अधिकारी भी शामिल रहेंगे. 

ब्लैक बॉक्स बुरी तरह है डैमेज

लैब में ब्लैक बॉक्स के चिप को मेमोरी कार्ड से अलग किया जाएगा, ताकि किसी भी वजह के डेटा लॉस जैसी स्थिति न आए. बॉक्स का इस लैब में गहन परीक्षण किया जाएगा, ताकि हादसे की असल वजहों का पता चल सके. भारत में एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने दिल्ली में मौजूद हेडक्वार्टर में एक स्पेशल लैब बनाया है, लेकिन एअर इंडिया के इस प्लेन का ब्लैक बॉक्स इस कदर खराब हो गया है कि डेटा यहां रिकवर नहीं हो सकता. 

एअर इंडिया ने हाथ जोड़ते हुए फोटो की शेयर

इधर एअर इंडिया ने आज विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की. 'X' पर एअर इंडिया ने "हमारे दिलों में और हमारे उद्देश्य में" लिखते हुए एक एअर होस्टेस की हाथ जोड़े फोटो शेयर की है. इस पोस्ट से पहले एअर इंडिया ने बुधवार को घोषणा की थी कि कंपनी अपनी वाइड-बॉडी विमानों से संचालित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15% की कटौती करेगी. यह कटौती 20 जून तक लागू की जाएगी और कम से कम जुलाई के मध्य तक रहेगी. वहीं इस हादसे से सबक लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानों की सुरक्षा के लिए नए नियम जारी किए हैं. 

विमान में सवार 241 की मौत, सिर्फ एक यात्री जिंदा बचा

गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था. अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करते ही विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर क्रैश हो गया था. हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोग मारे गए. सिर्फ एक यात्री इस हादसे में बचा था. 

Read More
{}{}