trendingNow12707218
Hindi News >>देश
Advertisement

चंद दिनों में वायुसेना को लगे दो बड़े झटके, जामनगर हादसे के बाद आगरा में जंप ट्रेनर की मौत

Indian Airfoce: इंडियन एयरफोर्स को चंद दिनों में दूसरा बड़ा झटका लगा है. गुजरात के जामनगर में हुए प्लेन क्रैश के बाद आगरा में आकाश गंगा स्काइडाइविंग टीम के एक पैरा जंप ट्रेनर की मौत हो गई. यह जानकारी खुद एयरफोर्स ने दी है. 

चंद दिनों में वायुसेना को लगे दो बड़े झटके, जामनगर हादसे के बाद आगरा में जंप ट्रेनर की मौत
Tahir Kamran|Updated: Apr 06, 2025, 06:39 AM IST
Share

इंडियन एयर फोर्स (IAF) को कुछ ही दिनों में एक और दुखद नुकसान झेलना पड़ा है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में एक डेमो ड्रॉप के दौरान जख्मी होने के बाद आकाश गंगा स्काइडाइविंग टीम के एक पैरा जंप ट्रेनर की मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब वह एक डेमो प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनर का पैराशूट खुला था लेकिन लैंडिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

IAF ने क्या कहा?

वायुसेना ने इस दुखद घटना पर दुख जाहिर किया है और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है. वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में लिखा,'IAF के आकाश गंगा स्काइडाइविंग टीम के एक पैरा जंप ट्रेनर की आज आगरा में डेमो ड्रॉप के दौरान जख्मी होने के बाद मौत हो गई. IAF इस नुकसान पर गहरा दुख जाहिर करता है और शोक में डूबे परिवार के साथ इस मुश्किल समय में मजबूती से खड़ा है.'

जामनगर में भी हुआ था हादसा

यह हादसा हाल ही में गुजरात के जामनगर में हुई उस घटना के कुछ ही दिन बाद हुआ है, जिसमें एक 28 वर्षीय वायुसेना के पायलट की जान गई थी. जामनगर में रात के समय एक मिशन के दौरान यह दुर्घटना हुई थी, जब एक जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई थी. हादसे के समय विमान में एक और पायलट भी मौजूद था, जो समय रहते सुरक्षित इजेक्ट कर गए.

पायलट ने टाल दिया बड़ा हादसा

सिद्धार्थ यादव ने दुर्घटनाग्रस्त होते विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले जाकर एक बड़ा हादसा टाल दिया लेकिन खुद जान गंवा बैठे. IAF ने इस हादसे के बाद भी एक बयान में दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि वह इस कभी ना पूरा होने वाले नुकसान को लेकर दुख जाहिर करता है और शोक में डूबे परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ा है.

Read More
{}{}