Ajit Pawar Angry: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पराव ने शनिवार को अचानक पुणे के हिंजवाड़ी आईटी पार्क इलाके का अचानक दौरा कर लिया. इसके बाद वहां पूरे क्षेत्र हड़कंप मच गया. क्योंकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दौरे के दौरान कुछ ऐसा देखा कि वो बुरी तरह भड़क गए और अब उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
उपमुख्यमंत्री ने इलाके की बिगड़ती नागरिक सुविधाओं को लेकर चिंता जाहिर की. खास तौर पर ट्रैफिक जाम, जलभराव और साफ-सफाई को लेकर अजित पवार नाराज नजर आए. इन सब अव्यवस्थाओं को देखकर उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी में अधिकारियों से कहा कि अगर हिंजवाड़ी आईटी पार्क जैसी अहम जगहों पर भी नागरिक सुविधाएं ठीक नहीं होंगी तो कंपनियों का अन्य राज्यों की तरफ रुख करना स्वाभाविक है.' हालांकि उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग व्याख्याएं सामने आई हैं. उन्होंने कहा,'हम बर्बाद हो गए हैं. पूरा हिंजेवाड़ी आईटी पार्क स्थानांतरित हो रहा है, पुणे और महाराष्ट्र को छोड़कर बेंगलुरु और हैदराबाद जा रहा है. क्या किसी को इसकी परवाह है?'
बता दें कि राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क जो महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) के जरिए तैयार किया गया है. लगभग 2800 एकड़ में फैला हुए इस पार्क में 200 से ज्यादा IT कंपनियां काम कर रही हैं. राज्य के IT निर्यात में इसका बड़ा योगदान है. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से यहां का बुनियादी ढांचा बेहद कमजोर पड़ा हुआ है और व्यवस्थाओं को लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं. पिछले साल हिंजवाड़ी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने दावा किया था कि लगभग 37 कंपनियां पर्याप्त प्रशासनिक समर्थन न मिलने की वजह से यहां से कहीं और चली गई थीं.
ऐसे में मुख्यमंत्री ने बारिश के पहले दौर के दौरान ही क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए अजित पवार और अन्य सीनियर अफसरों को वहां भेजा. दौरे के बाद मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा,'ज्यादातर समस्याएं अब सुलझाई जा चुकी हैं और स्थानीय लोग भी इसे स्वीकार कर रहे हैं.' उन्होंने बताया कि ट्रैफिक और जलभराव की समस्या के हल के लिए कुछ अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी है. बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा,'बदलाव की शुरुआत हो चुकी है, पुणे के हर नागरिक की परेशानी का समाधान किया जाएगा.'
FAQ
भारत का सबसे बड़ा आईटी हब कहां है
भारत का सबसे बड़ा आईटी हब बेंगलुरु को माना जाता है. इसके अलावा चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, मुंबई भी मुख्य आईटी हम में शुमार किए जाते हैं.
भारत का सबसे बड़ा आईटी पार्क कौन सा है?
क्षेत्रफल के मामले में भारत के अंदर सबसे बड़ा आईटी पार्क टेक्नोपार्क (Technopark) को माना जाता है. इसके अलावा हैदराबाद का HITEC City, बेंगलुरु का Electronic City, पुणे (हिंजवाड़ी) का Rajiv Gandhi Infotech Park आता है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.