trendingNow12502729
Hindi News >>देश
Advertisement

मैं कलमा पढ़ने वाला मुसलमान हूं; मोदी-योगी का दुश्मन हूं, महाराष्ट्र में अकबरुद्दीन ने कहा-'15 मिनट बाकी हैं'

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए खुद को पीएम मोदी और सीएम योगी का दुश्मन करार दिया है. साथ ही अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि अभी 15 मिनट बाकी हैं. 

मैं कलमा पढ़ने वाला मुसलमान हूं; मोदी-योगी का दुश्मन हूं, महाराष्ट्र में अकबरुद्दीन ने कहा-'15 मिनट बाकी हैं'
Tahir Kamran|Updated: Nov 06, 2024, 01:15 PM IST
Share

Akbaruddin Owaisi: ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) का '15 मिनट' वाला विवादित बयान सभी को याद है. जब उन्होंने 15 मिनट के लिए पुलिस हटाने की बात कही थी. फिलहाल महाराष्ट्र में जारी चुनावी प्रचार के दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर 15 मिनट वाले बयान की जिक्र किया है. 15 मिनट को लेकर उन्होंने कहा कि ना तो ये मेरा पीछा छोड़ रहा है और ना ही मैं इसके पीछा छोड़ रहा हूं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इसी महीने होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. इसी कड़ी में AIMIM उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे अकबरुद्दीन ओवैसी को एक बार फिर 15 मिनट वाली बात कहनी पड़ गई. हालांकि यह 15 मिनट वाली का मतलब उनके पिछले बयान से बिल्कुल अलग है. जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि अभी 10 बजने में 15 मिनट बाकी है. वो कहते हैं,'अरे भाई 15 मिनट बाकी हैं, आप सब सब्र कीजिए न. न वो मेरा पीछा छोड़ रही है और न मैं पीछा छोड़ रहा हूं.'

मैं मोदी-योगी का दुश्मन:

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दुश्मन बताया है. अपना बयान जारी रखते हुए ओवैसी ने कहा,'मैं मोदी-योगी का दुश्मन हूं. सुना है चुनाव प्रचार के लिए योगी आने वाले हैं. योगी और नरेंद्र मोदी आपके आने के बाद अकबर भी आने वाला है.' अकबरुद्दीन ने आगे कहा,'मैं कलमा पढ़ने वाला मुसलमान हूं, हिंदुस्तान जितना योगी और मोदी का है उतना ही मेरा भी है.' इस मौके पर उन्होंने शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा,'क्या शरद पवार इस बात की गारंटी देंगे कि वो चुनाव के बाद भाजपा के साथ नहीं जाएंगे. क्या उद्धव ठाकरे ये गारंटी देंगे कि वे वापस चायवाले के पास चाय की प्याली लेकर नहीं जाएंगे.'

अकबरुद्दीन 15 मिनट वाला विवादित बयान:

साल 2012 में अकबरुद्दीन ओवैसी ने भड़काऊ बयान  देते हुए कहा था,'सिर्फ 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, उसके बाद पता चल जाएगा कि ताकतवर कौन है?' अकबरुद्दीन ओवैसी यहां ताकत का प्रदर्शन करना चाह रहे थे. इसी बयान में वो आगे कहते हैं,'हिंदुस्तान में हम 25 करोड़ हैं और तुम 100 करोड़. 15 मिनट के लिए पुलिस हट जाएगी तो बता देंगे कि किस्में कितनी हिम्मत है.' अकबरुद्दीन ओवैसी का यह काफी चर्चा का विषय बना था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था और अपने इस बयान की वजह से आज भी मीडिया में सवालों का सामना करना पड़ जाता है.  

महाराष्ट्र में 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही AIMIM:

बता दें कि 20 नंबर को महाराष्ट्र विधानसभा के लिए वोट डाले जाने हैं. इस बार के महाराष्ट्र के चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले हैं. इन चुनावों में AIMIM ने भी 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तेलंगाना के अलावा महाराष्ट्र ही एक ऐसा राज्य है जहां AIMIM का आधार मजबूत माना जाता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में AIMIM ने यहां से 44 और 2014 के चुनाव में 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. 

Read More
{}{}