All-party delegation Baijayant Panda: भाजपा सांसद बैजयंत पांडा की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल स्वदेश लौटा आया है. भारत वापस आने के बाद बैजयंत जय पांडा ने कहा, "यह दौरा बहुत सफल रहा है. हमने चार देशों बहरीन, कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया का दौरा किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चारों देश पहले ही आतंकवाद के खिलाफ कदम उठा चुके हैं और इस मुद्दे पर उनका रुख स्पष्ट है.''
पाकिस्तान बहुत प्रोपेगेंडा फैलाता है
भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा ने बताया कि यह चारों देश भारत को अच्छी तरह समझते हैं. भारत का इतिहास ऐसा है कि हमें किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बहुत प्रोपेगेंडा फैलाता है. कई सालों तक पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट यानी निगरानी सूची में था. इस वजह से वह विकास के लिए मिलने वाली फंडिंग का दुरुपयोग नहीं कर पाया. अब चूंकि वह एफएटीएफ की सूची में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने उस फंडिंग का दुरुपयोग किया है और हमने इस पर भी चर्चा की है.
भारत को एक मौके की तरह देख रहे हैं चारों देश
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का मुख्य था कि पाकिस्तान की गलत नीतियों को बतलाएं और आतंकवाद का समर्थन करने वाले देश को चेताया जाए. पिछले 10-11 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन देशों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बहुत ही अच्छा संबंध बनाया है. यह सब देश भारत को एक मौके की तरह देख रहे हैं और हमारे साथ मिलकर न केवल आतंकवाद के खिलाफ बल्कि अन्य विषयों पर भी काम करना चाहते हैं, ऐसे में यह दौरा बहुत अच्छा रहा.
बैजयंत जय पांडा की अगुवाई में और कौन थे शामिल
भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी, भाजपा सांसद सतनाम सिंह संधू और पूर्व भारतीय राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला भी शामिल थे. आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाब करने के लिए भारत की तरफ से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के प्रमुख देशों में भेजा गया है. इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान की तरफ से फैलाए जा रहे झूठ से पर्दा उठाना है. (इनपुट आईएएनएस से)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.