trendingNow12794416
Hindi News >>देश
Advertisement

'आपने जो किया वह मुसलमानों के खिलाफ है', NDA सरकार के 11 साल पूरे होने पर राशिद अल्वी ने सरकार पर साधा निशाना

Rashid Alvi On NDA government: कश्मीर के मुद्दे पर भी अल्वी ने BJP को घेरा. उन्होंने कहा, "आपने अनुच्छेद 370 हटाया, लोगों को जेल में डाला, 8 लाख सैनिक वहां तैनात किए, लेकिन पिछले 11 सालों में आपने लोगों को नौकरियां दीं?

 'आपने जो किया वह मुसलमानों के खिलाफ है', NDA सरकार के 11 साल पूरे होने पर राशिद अल्वी ने  सरकार पर साधा निशाना
krishna pandey |Updated: Jun 10, 2025, 12:29 PM IST
Share

Rashid Alvi: केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के 11 साल पूरे होने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि NDA ने अपने शासन में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया और आम लोगों की समस्याओं, खासकर महंगाई को कम करने में नाकाम रही. राशिद अल्वी ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, "बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि आपने मुस्लिमों के खिलाफ तीन तलाक का कानून लाया. वक्फ के खिलाफ कानून बनाया. आप इस देश में हर वो काम कर रहे हैं, जो मुस्लिमों के खिलाफ है." उन्होंने नोटबंदी, अनुच्छेद 370 हटाने, किसानों की अनदेखी और महंगाई पर काबू न करने को मोदी सरकार की नाकामियों के तौर पर गिनाया.

क्या आतंकवाद खत्म हुआ?
अल्वी ने नोटबंदी पर तंज कसते हुए कहा, "आपको नहीं पता कि नोटबंदी के दौरान गर्मी में कितने लोग मरे, ये आपका माइनस पॉइंट है, लेकिन आप इसे अपनी उपलब्धि मानते हैं. आप कहते थे कि नोटबंदी से काला धन खत्म हो जाएगा, क्या हुआ? आपने कहा था कि आतंकवाद खत्म होगा, लेकिन क्या आतंकवाद खत्म हुआ? अभी हाल ही में पहलगाम में कितने लोग मारे गए."

कश्मीर के मुद्दे पर भी अल्वी ने BJP को घेरा. उन्होंने कहा, "आपने अनुच्छेद 370 हटाया, लोगों को जेल में डाला, 8 लाख सैनिक वहां तैनात किए, लेकिन पिछले 11 सालों में आपने लोगों को नौकरियां दीं? महंगाई कम की? पेट्रोल-डीजल जो आप 35-40 रुपये में खरीदते हैं, उसे देश की जनता को 100 रुपये में बेच रहे हैं. किसान दो साल तक सड़कों पर बैठे रहे, लेकिन आपने उनकी बात सुनने की जहमत नहीं उठाई."

बीजेपी गिना रही अपनी  उपलब्धियां
दूसरी तरफ, BJP अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने NDA सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ, वो स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने देश की राजनीति और राजनीतिक संस्कृति को बदला है. 11 साल पहले देश में तुष्टिकरण की राजनीति होती थी. समाज को बांटकर कुर्सी बचाने की परंपरा थी." नड्डा ने सरकार के साहसिक फैसलों और सुशासन को उपलब्धि बताया.
कांग्रेस और BJP के बीच ये बयानबाजी एक बार फिर दोनों दलों के बीच गहरे मतभेद को उजागर करती है. जहां कांग्रेस NDA पर मुस्लिम विरोधी नीतियों और जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगा रही है, वहीं BJP अपनी सरकार के काम को ऐतिहासिक बता रही है. इस बीच, देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक मुद्दों पर सरकार से ठोस कदमों की उम्मीद कर रही है.

Read More
{}{}