trendingNow12854603
Hindi News >>देश
Advertisement

ALTT, ULLU, Big Shots... वल्गर कंटेंट दिखाने वाले 25 OTT पर एक्शन, सरकार ने लगा दिया बैन

Govt Ban OTT Apps: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information & Broadcasting) ने कुल 25 लिंक की पहचान की है, जिन पर अश्लील सामग्री सहित आपत्तिजनक विज्ञापन प्रदर्शित किए जा रहे थे.

ALTT, ULLU, Big Shots... वल्गर कंटेंट दिखाने वाले 25 OTT पर एक्शन, सरकार ने लगा दिया बैन
Sumit Rai|Updated: Jul 25, 2025, 01:44 PM IST
Share

Govt Ban OTT Apps and Websites: सरकार ने वल्गर कंटेंट दिखाने वाले ऐप्स और वेबसाइट पर एक्शन लिया है. सरकार ने ALTT, ULLU, बिग शॉट्स समेत करीब 25 ऐप्स और वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कुल 25 लिंक की पहचान की है जो अश्लील सामग्री सहित आपत्तिजनक विज्ञापन दिखा रहे थे. सरकार ने पाया कि ये लिंक सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 294 और महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 सहित विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने कई शिकायतों और रिपोर्टों पर कार्रवाई की, जिनसे संकेत मिलता है कि ये ऐप्स कथित तौर पर ‘कामुक वेब सीरीज’ की आड़ में पर्याप्त सामग्री नियंत्रण के बिना वयस्क सामग्री प्रसारित कर रहे थे.

इन ऐप्स और वेबसाइट पर सरकार का एक्शन

रिपोर्ट के अनुसार, जिन ऐप्स और वेबसाइटों पर कार्रवाई की गई है, उनमें ALTT, ULLU, बिग शॉट्स ऐप, डेसिफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वॉव एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फुगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं. सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) को भारत में इन ऐप्स और वेबसाइटों तक सार्वजनिक पहुंच को बंद करने का निर्देश दिया है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने अश्लील, अश्लील और कुछ मामलों में पोर्नोग्राफिक सामग्री वाली 25 ओटीटी प्लेटफार्मों की वेबसाइटों और ऐप्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया. यह कार्रवाई गृह मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, विधि मामलों के विभाग (डीओएलए), उद्योग निकायों फिक्की और सीआईआई, और महिला अधिकारों और बाल अधिकारों के क्षेत्र के विशेषज्ञों के परामर्श से की गई.

मार्च में भी सरकार ने अश्लील कंटेट वाले OTT पर लिया था एक्शन

इससे पहले मार्च में केंद्र सरकार ने अश्लील सामग्री दिखाने के आरोप में 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया था. इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में ड्रीम्स फिल्म्स, नियॉन एक्स वीआईपी, मूडएक्स, बेशरम्स, वूवी, मोजफ्लिक्स, यस्मा, हंटर्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, फुगी, अनकट अड्डा, रैबिट, ट्राई फ्लिक्स, एक्सट्रामूड, चिकूफ्लिक्स, एक्स प्राइम, न्यूफ्लिक्स और प्राइम प्ले शामिल थे.

Read More
{}{}