trendingNow12630658
Hindi News >>देश
Advertisement

ट्रंप ने मन की कर ही ली, मिलिट्री प्लेन से अवैध प्रवासियों को भेजा भारत, क्या होगा असर?

Indian Migrants In US: डोनाल्ड ट्रंप के अवैध प्रवासियों को वापस उनके देश भेजने के फैसले के तहत अब भारतीय अवैध प्रवासियों को भी वापस भारत भेजा जा रहा है. इसके लिए अमेरिक विमान रवाना हो चुका है. 

ट्रंप ने मन की कर ही ली, मिलिट्री प्लेन से अवैध प्रवासियों को भेजा भारत, क्या होगा असर?
Shruti Kaul |Updated: Feb 04, 2025, 11:01 AM IST
Share

Indian Migrants In US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालने के बाद से ही दुनियाभर के अवैध प्रवासियों को उनके देश भिजवाना शुरु कर दिया है. इस मेक्सिको और कोलंबिया के बाद अब इस कड़ी में भारत भी शामिल हो चुका है. बता दें कि ट्रंप के आदेश के बाद से बड़ी संख्या में भारतीय अवैध प्रवासियों को वापस भारत डिपोर्ट किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- चीन का गजब कारनामा, स्पेस स्टेशन में बना दी ऑक्सीजन, अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स की हो गई ऐश

भारतीय किए जा रहे डिपोर्ट 
अमेरिका सेना अपने C-17 विमान को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है. अमेरिका में अब तक 18,000 भारतीय प्रवासियों की पहचान हुई है. 'रॉयटर्स' के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि यह विमान कम से कम 24 घंटे से पहले नहीं पहुंच पाएगा. डोनाल्ड ट्रंप के वापस सत्ता में आने के बाद से पहली बार भारतीयों को डिपोर्ट किया जा रहा है. 

प्रवासियों को लेकर ट्रंप का रूख 
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी विदेश मंत्री  मार्को रुबियो ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अपनी बातचीत में भारतीयों के अवैध रूप से अमेरिका घुसने पर चिंता जाहिर की थी. वहीं भारत ने भी अवैध रूप से अमेरिका जा रहे अपने नागरिकों को वापस लेने पर सहमति जताई थी. ट्रंप ने अमेरिका से अवैध प्रवासियों को निकालने के लिए सेना से मदद ली है. 

ये भी पढ़ें- मकान के बेसमेंट में छिपकर रह रही थी महिला, नए मकान मालिक ने खोला दरवाजा तो उड़ गए होश

भारत वही करेगा जो सही है
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के बाद भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली फोन वार्ता पर प्रवासन को लेकर चर्चा की थी. ट्रंप ने मोदी के साथ अपनी बातचीत के बारे में बात करते हुए कहा कि अवैध प्रवासियों को लेकर भारत वही करेगा जो सही है. व्हाइट हाउस के मुताबिक दोनों देशों के नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है. 

Read More
{}{}