trendingNow12859672
Hindi News >>देश
Advertisement

Amit Shah Operation Sindoor: अच्छी पोजीशन में थे तो युद्ध क्यों नहीं किया... कांग्रेस ने पूछा था, आज अमित शाह ने लिया नेहरू का नाम

Amit Shah on Nehru POK: गृह मंत्री अमित शाह ने आज उस सवाल का जवाब दिया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान युद्ध क्यों नहीं किया? कांग्रेस पुरजोर तरीके से यह सवाल उठा रही थी. आज शाह ने उसका जवाब देने के लिए नेहरू को केंद्र में रखते हुए इतिहास के पन्ने पलटे. उन्होंने साफ कहा कि पीओके नेहरू के कारण है. 

Amit Shah Operation Sindoor: अच्छी पोजीशन में थे तो युद्ध क्यों नहीं किया... कांग्रेस ने पूछा था, आज अमित शाह ने लिया नेहरू का नाम
Anurag Mishra|Updated: Jul 29, 2025, 01:25 PM IST
Share

Amit Shah in Parliament Today: कल लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई समेत कई सांसदों ने यह कहते हुए मोदी सरकार को घेरा कि जब अच्छी पोजीशन में सेना थी तो युद्ध क्यों नहीं किया? करना चाहिए था. आज गृह मंत्री अमित शाह की बारी थी. वह खड़े हुए तो चुन-चुनकर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. कांग्रेस के सवाल पर बोले कि युद्ध के कई परिणाम होते हैं. करना, न करना... वो सोचकर करना होता है मगर मैं इसी देश के इतिहास से कुछ घटनाएं बताना चाहता हूं. शाह ने कहा कि 1948 में हमारी सेनाएं अहम पोजीशन पर थीं. पटेल ना-ना बोलते रहे लेकिन जवाहरलाल नेहरू जी ने एकतरफा युद्धविराम कर दिया. शाह ने कहा कि मैं इतिहास का विद्यार्थी हूं. मैं जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) का अस्तित्व है तो जवाहरलाल नेहरू के युद्धविराम के कारण है. इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने शेम-शेम के नारे लगाए.

शाह ने आगे कहा कि पटेल खिलाफ थे, वह गाड़ी लेकर आकाशवाणी ऑफिस तक गए थे. दरअसल, सरकार को घेरते हुए कांग्रेस सांसदों ने कहा था कि पीओके नहीं लेना है क्या? आज शाह ने इसका जवाब दिया. शाह ने कहा, 'कल वे (कांग्रेस) सवाल उठा रहे थे कि युद्ध क्यों नहीं किया...आज, PoK केवल जवाहरलाल नेहरू की वजह से मौजूद है...1960 में उन्होंने सिंधु नदी का 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया...1971 में शिमला समझौते के दौरान वे (कांग्रेस) PoK के बारे में भूल गए. अगर उन्होंने उस समय PoK ले लिया होता, तो हमें अब वहां शिविरों पर हमले नहीं करने पड़ते.'

सोनिया, चीन पर क्या बोले शाह?

शाह ने कहा कि पाकिस्तान कांग्रेस पार्टी की भूल है, उसने बंटवारा स्वीकार किया. गांधी परिवार को चीन से प्रेम है. उन्होंने पूछा कि चीन के साथ कांग्रेस का क्या समझौता है? कांग्रेस ने जीते हिस्से पाक को लौटाए. पोटा कानून का कांग्रेस ने विरोध किया. बाटला हाउस के आतंकियों पर सोनिया रोने लगीं. शाह ने कहा कि आतंकवाद पर कांग्रेस ने क्या किया, कुछ नहीं किया. 

चिदंबरम एंड कंपनी के समय में...

शाह ने कहा कि ये लोग कल पूछ रहे थे कि पहलगाम के दोषी कहां गए? गृह मंत्री ने 10 नाम पढ़कर कहा कि ये जो 10 नाम मैंने पढ़े हैं, इसमें 8 चिदंबरम एंड कंपनी के समय में आतंकी घटना कराने वाले लोगों को नरेंद्र मोदी जी (सरकार) ने मारा. अरे भाई, आपके समय में जो छुप गए थे उनको चुन-चुनकर हमारी सेना ने समाप्त कर दिया है. 100 से अधिक आतंकियों को हमारी सेना ने समाप्त कर दिया है. शाह ने विपक्ष से पूछते हुए कहा कि क्या उस पर भी गर्व नहीं कर सकते?

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान शाह ने कहा, 'कल वे (कांग्रेस) हमसे पूछ रहे थे कि आतंकवादी कहां से आए और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. बेशक, यह हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि हम सत्ता में हैं. मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे. वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा?'

हमले के बाद पीएम की 'चुनावी रैली' का दिया जवाब

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कल गौरव गोगोई ने कहा कि मोदी जी 24 अप्रैल को पहलगाम की बजाय बिहार गए थे. पहलगाम हमले के समय मोदी जी विदेश में थे. जिस दिन मोदी जी बिहार गए, उस दिन पहलगाम में सिर्फ राहुल गांधी थे और कोई नहीं...अगर देश के नागरिकों पर ऐसा हमला होता है तो प्रधानमंत्री का कर्तव्य है कि वे इसका करारा जवाब दें.' इसके बाद शाह ने मोदी के भाषण की वो लाइन पढ़ी जिसमें उन्होंने कहा था कि हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. 

Read More
{}{}