trendingNow12509310
Hindi News >>चुनाव
Advertisement

Maharashtra Chunav: सर्वाइकल कैंसर के टीके की बात, माहवारी में दो दिनों का अवकाश- इस घोषणापत्र ने चौंकाया

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: एमवीए ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने घोषणापत्र में नौ से 16 वर्ष आयु तक की लड़कियों के लिए सर्विकल कैंसर के मुफ्त टीके और मासिक धर्म के दौरान महिला कर्मचारियों के लिए दो वैकल्पिक अवकाश का वादा किया है. 

Maharashtra Chunav: सर्वाइकल कैंसर के टीके की बात, माहवारी में दो दिनों का अवकाश- इस घोषणापत्र ने चौंकाया
Atul Chaturvedi|Updated: Nov 11, 2024, 11:45 AM IST
Share

महाराष्‍ट्र में रविवार को सत्‍तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) दोनों ने ही अपने घोषणापत्रों को जारी किया है. लाडकी बहिन कार्यक्रम की पृष्‍ठभूमि में दोनों ही घोषणापत्रों में महिला विकास और नारी सशक्‍तीकरण पर जोर दिया गया है. एमवीए ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने घोषणापत्र में नौ से 16 वर्ष आयु तक की लड़कियों के लिए सर्विकल कैंसर के मुफ्त टीके और मासिक धर्म के दौरान महिला कर्मचारियों के लिए दो वैकल्पिक अवकाश का वादा किया है. 

गठबंधन ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए ‘निर्भय महाराष्ट्र’ नीति बनाने और शक्ति कानून लागू करने का वादा भी किया. एमवीए ने 18 वर्ष की आयु के होने पर प्रत्येक लड़की को एक लाख रुपये देने का भी आश्वासन दिया. महिलाओं को हर साल 500 रुपये की दर से छह रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है. महाराष्ट्र की महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत 3,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे और वे मुफ्त बस यात्रा करने की हकदार होंगी. राज्य के ‘‘लाडकी बहिन कार्यक्रम’’ के तहत पात्र महिलाओं को वर्तमान में 1,500 रुपये की मासिक सहायता दी जाती है.

Justice Sanjeev Khanna: चाचा ने इमरजेंसी के दौर में इंदिरा गांधी के खिलाफ दिया फैसला, भतीजा बना CJI

‘महाराष्ट्रनामा’ शीर्षक वाले घोषणापत्र में वादा किया गया कि एमवीए जाति आधारित जनगणना कराएगी और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटा देगी, जैसा कि तमिलनाडु में किया गया है. एमवीए ने वादा किया है कि राज्य के किसानों के लिए तीन लाख रुपये तक की ऋण माफी और नियमित ऋण अदायगी के लिए 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि के अलावा, मौजूदा योजनाओं में सुधार और समीक्षा की जाएगी तथा किसान आत्महत्याओं से प्रभावित परिवारों की विधवाओं और बच्चों को सहायता दी जाएगी.

घोषणापत्र में युवाओं के कल्याण के लिए युवा आयोग की स्थापना, बेरोजगार शिक्षित स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को 4,000 रुपये प्रति माह भत्ता और राज्य सरकार में 2.5 लाख पदों पर भर्ती का आश्वासन भी दिया गया है. एमवीए ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाने, 300 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए मासिक 100 यूनिट तक बिजली बिल में छूट और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का आश्वासन भी दिया.

भाजपा का संकल्‍प पत्र
भाजपा के संकल्प पत्र की कुछ महत्वपूर्ण वादों की बात करें तो पार्टी ने किसानों के कर्ज माफी का वादा किया है. साथ ही महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए देने, वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत 1,500 के बजाय 2,100 रुपए देने और महाराष्ट्र में 25 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया. पार्टी ने 2028 तक महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है.

रविवार को संकल्प पत्र जारी करने के दौरान अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी को घेरते हुए उनके नेताओं पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बनावटी मुद्दे, लंबे समय तक नहीं टिकते, उनकी चुनावी घोषणाएं लालच के लिए हैं. वहीं, भाजपा का घोषणा पत्र लोगों की उम्मीदों का संकल्प है. हमारा संकल्प पत्र पत्थर पर खींची लकीर है.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. जिनके लिए एक ही चरण में 20 नवंबर के दिन मतदान प्रस्तावित है. सभी निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को सामने आएंगे.

Read More
{}{}