IndiGo flight: रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सवार पैसेंजर्स उस वक्त सहम गए जब उनके प्लेन को हजारों फिट ऊपर उंचाई में तूफान का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 6313 में धूल भरी आंधी की चपेट में आई तो सभी टर्बुलेंस के मारे घबराने लगे. डर और अशांति के अनुभव के बीच पायलट को विमान को फिर से ऊपर ले जाना पड़ा, जबकि विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड करने वाला था.
सेफ लैंडिंग के बाद लोगों ने ली राहत की सांस
विमान ने हवा में कई चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित रूप से दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड किया. पायलट ने घोषणा की कि हवा की गति 80 किमी/घंटा तक थी, और उसने विमान को ऊपर नहीं आने दिया और मौसम साफ होने तक वापस ऊपर चढ़ गया. सेफ लैंडिंग के बाद विमान में मौजूद सवारियों ने भगवान का शुक्र अदा किया और पायलट के सही फैसले की तारीफ करते हुए राहत की सांस ली.
#WATCH | An IndiGo flight number 6E 6313 from Raipur to Delhi experienced turbulence due to a duststorm, prompting the pilot to climb up again when the aircraft was about to touch down at Delhi airport. The aircraft landed safely at Delhi airport after making many circuits in the… pic.twitter.com/TtDUwIH79b
— ANI (@ANI) June 1, 2025
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले
आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले भी दिल्ली-श्रीनगर की एक फ्लाइट मौसम की मार का शिकार हुई थी, उस प्लेन की नोज टूट गई थी. उस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.
पाकिस्तान में भी धूल भरी आंधी की चपेट में फंसी थी फ्लाइट
पाकिस्तान का एक विमान भी हाल ही में धूल भरी आंधी की चपेट में आया था. उसका वीडियो भी वायरल हुआ था. तीनों ही वाकयों में पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया. ऐसे पायलटों की देश-दुनिया में हर जगह तारीफ हो रही है. आपको बताते चलें कि विमानों के पायलट, को पायलट और केबिन क्रू के सदस्य मुश्किल हालातों का सामना करने में दक्ष होते हैं. वो फ्लाइट में सवार पैसेंजर्स को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.