Andhra Pradesh: गुरुवार को आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में दोपहिया वाहन पर रखे पटाखों में धमाका होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब दो व्यक्ति दिवाली मनाने के लिए खरीदे गए पटाखों से भरा एक बैग ले जा रहे थे. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बैग में हाथ से बने पटाखे (Onion Bomb) और अन्य पटाखे थे जो सड़क पर गिरने के बाद फट गए. नतीजे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति और सड़क पर खड़े दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि दोपहिया वाहन सवार के पैर और शरीर के अन्य अंग क्षत-विक्षत हो गए. स्थानीय टेलीविजन चैनलों द्वारा प्रसारित घटना के सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट और कुछ लोगों को भागते हुए दिखाया गया है, जबकि इलाके में धूल फैल गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बाइक एक स्थानीय मंदिर के पास गड्ढे में जा गिरी और 'बम' गिरकर फट गए. मृतक बाइक सवार की पहचान सुधाकर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की जांच की जा रही है.
देखिए VIDEO:
कोई 'Onion' बम होता है. वही स्कूटी सवार युवक लेकर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में विस्फोट हो गया.
भयावह घटना आंध्र प्रदेश की है. इस हादसे में 1 स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 6 लोग 6 जख्मी हो गये. pic.twitter.com/nwkf17poM7
— Priya singh (@priyarajputlive) October 31, 2024
'Onion Bomb' एक पटाखा होता है जो गोल या बल्ब के आकार का होता है और प्याज जैसा होता है. जब इसे जलाया जाता है तो यह एक शक्तिशाली धमाका करता है. अचानक चमक और कभी-कभी धुआं भी छोड़ता है. बिल्कुल एक छोटे डायनामाइट धमाके की तरह.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.