trendingNow12496155
Hindi News >>देश
Advertisement

बाइक पर हाथ से बने Onion Bomb ले जा रहे युवक की मौत, एक जख्मी, धमाके में उड़े अंग

दिवाली के मौके पर पटाखों के साथ हल्की भी लापरवाही लोगों को भारी पड़ जाती है और दुर्घटनाएं होने लगती है. इसी तरह की घटनाएं सामने आने लगी हैं. हाल ही आंध्र प्रदेश में बाइक पर Onion Bomb ले जा रहे युवक की मौत हो गई. 

बाइक पर हाथ से बने Onion Bomb ले जा रहे युवक की मौत, एक जख्मी, धमाके में उड़े अंग
Tahir Kamran|Updated: Oct 31, 2024, 09:35 PM IST
Share

Andhra Pradesh: गुरुवार को आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में दोपहिया वाहन पर रखे पटाखों में धमाका होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब दो व्यक्ति दिवाली मनाने के लिए खरीदे गए पटाखों से भरा एक बैग ले जा रहे थे. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बैग में हाथ से बने पटाखे (Onion Bomb) और अन्य पटाखे थे जो सड़क पर गिरने के बाद फट गए. नतीजे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति और सड़क पर खड़े दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. 

पुलिस के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि दोपहिया वाहन सवार के पैर और शरीर के अन्य अंग क्षत-विक्षत हो गए. स्थानीय टेलीविजन चैनलों द्वारा प्रसारित घटना के सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट और कुछ लोगों को भागते हुए दिखाया गया है, जबकि इलाके में धूल फैल गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बाइक एक स्थानीय मंदिर के पास गड्ढे में जा गिरी और 'बम' गिरकर फट गए. मृतक बाइक सवार की पहचान सुधाकर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की जांच की जा रही है.

देखिए VIDEO:

क्या होता है Onion Bomb:

'Onion Bomb' एक पटाखा होता है जो गोल या बल्ब के आकार का होता है और प्याज जैसा होता है. जब इसे जलाया जाता है तो यह एक शक्तिशाली धमाका करता है. अचानक चमक और कभी-कभी धुआं भी छोड़ता है. बिल्कुल एक छोटे डायनामाइट धमाके की तरह.

Read More
{}{}