trendingNow12701859
Hindi News >>देश
Advertisement

तमिलनाडु में चुनाव करीब, फिर भी भाजपा के तेजतर्रार स्टेट प्रेसिडेंट के इस्तीफे की अटकलें क्यों हैं?

Annamalai: तमिलनाडु में भाजपा को बड़ी पहचान दिलाने वाले अन्नामलाई कुप्पुसामी जल्द ही अपना अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं. इसको लेकर अमित शाह ने उनसे बातचीत की है.  

तमिलनाडु में चुनाव करीब, फिर भी भाजपा के तेजतर्रार स्टेट प्रेसिडेंट के इस्तीफे की अटकलें क्यों हैं?
Shruti Kaul |Updated: Apr 01, 2025, 12:52 PM IST
Share

Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु की राजनीति में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा हलचल होने जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई कुप्पुसामी जल्द ही अपना पद छोड़ सकते हैं. यह भी संभावना जताई जा रही है कि अगले साल होने वाले चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ( AIADMK) के बीच गठबंधन हो सकता है. बताया जाता है कि भाजपा और AIADMK के बीच साल 2023 में आई दरार की वजह अन्नामलाई ही थे. 

पद से हटेंगे अन्नामलाई 
दरअसल अन्नामलाई से उनका पद किसी सजा के तौर पर नहीं छीना जा रहा है. भाजपा जातिगत समीकरणों को साधने के लिए ऐसा फैसला ले रही है. 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा चुनाव से पहले AIADMK के साथ जातिगत संतुलन बनाने की कोशिश में जुटी है. इसी कारण से अन्नामलाई को उनके पद से हटाया जा सकता है. अगर भाजपा और AIADMK साल 2026 में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ती है तो दोनों पार्टी के प्रमुख नेता अन्नामलाई और एडप्पादी के पलानीस्वामी एक ही समुदाय (गोंडर) के हो जाएंगे. ये दोनों नेता पश्चिमी कोंगु इलाके से आते हैं, जहां गोंडर समुदाय का अधिक दबदबा है. ऐसे में भाजपा किसी दूसरे प्रभावशाली समुदाय को पार्टी की कमान सौंप सकती है. पार्टी अन्य समुदायों में भी अपना दबदबा बढ़ाना चाहती है. 

ये भी पढे़ं- VIDEO: मलेशिया में धरती फटने जैसा मंजर, आसमान में दिखी भीषण आग की लपटें, खौफनाक धमाके से हिले लोग

अमित शाह के साथ बैठक
सूत्रों के मुताबिक अन्नामलाई को अमित शाह के साथ बैठक के दौरान इस बारे में बताया गया था. वहीं शाह ने उनसे बातचीत से कुछ वक्त पहले पलानीस्वामी से भी मुलाकात की थी. भाजपा और AIADMK के बीच गठबंधन को लेकर यह पहला कदम था. वहीं इससे पहले अन्नामलाई ने कहा था कि तमिलनाडु में राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ द्रविड मुनेत्र कषगम (DMK)को हटाने के लिए पार्टी का नेतृत्व गठबंधन पर फैसला करेगा.  

ये भी पढ़ें- चीन को न्योता दे रहे बांग्लादेश के यूनुस! डिफेंस एक्सपर्ट की दो टूक, याद रखना भारत क्या कर सकता है

भाजपा को दिलाई पहचान 
बता दें कि अन्नामलाई के आक्रामक तेवर की वजह से तमिलनाडु में भाजपा को अच्छी खासी पहचान मिली है, हालांकि भाजपा को अबतक राज्य में इसका कोई बड़ा चुनावी फायदा नहीं हआ है. अन्नामलाई से कहा गया है कि दिल्ली में उनके लिए शानदार भविष्य है. बता दें कि इस बड़े बदलाव के बावजूद तमिलनाडु की राजनीति में भाजपा नेता अन्नामलाई की बड़ी भूमिका रहेगी.

Read More
{}{}