trendingNow12835966
Hindi News >>देश
Advertisement

सुनो पाकिस्तान! तैयार है तुम्हारे 140 आतंकियों की कब्र, सुराग पर सेना करेगी '70 प्रहार'

Jammu Kashmir News: जम्मू- कश्मीर में आतंकियों को मिटाने के लिए सेना ने जम्मू में शुरू किए 70 आतंक विरोधी अभियान किए हैं. सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि बॉर्डर पार 70 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.

सुनो पाकिस्तान! तैयार है तुम्हारे 140 आतंकियों की कब्र, सुराग पर सेना करेगी '70 प्रहार'
Rajat Vohra|Updated: Jul 11, 2025, 06:13 PM IST
Share

Jammu Kashmir News: जम्मू- कश्मीर की जमीन से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. सेना के जवान आधुनिक हथियारों से लैस हो रहे हैं, जिसे देखकर आतंकियों के पसीने छूट रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ने और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए भारतीय सेना ने एक के बाद एक बड़े ऑपरेशन छेड़ रखे हैं. इसके जरिए जितने भी सक्रिय आंतकी हैं उनका नामोनिशान मिटाया जाएगा. 

एक्टिव आतंकी
सेना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू रीजन के छह जिलों—राजौरी, पुंछ, डोडा, किश्तवाड़, रियासी और उधमपुर में फिलहाल 50 से 60 आतंकी सक्रिय हैं. इनमें ज्यादातर आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हैं और ये छोटे-छोटे ग्रुपों में अलग-अलग इलाकों में एक्टिव देखे गए हैं.
इन आतंकियों की धरपकड़ के लिए सेना द्वारा 70 सर्च आतंक विरोधी अभियान शुरू किए गए है. खासकर ऊंचाई वाले दुर्गम इलाकों में गतिविधियों को देखते हुए सेना ने वहां स्थायी पोस्टें बना ली हैं. हाल ही में उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि डोडा के छात्रु में एक मुठभेड़ के बाद बड़ा तलाशी अभियान अब भी जारी है.

फिराक में हैं आतंकी
सेना के इनपुट के मुताबिक, LoC के पार 70 से ज्यादा आतंकी लॉन्चपैड्स पर घुसपैठ की फिराक में बैठे हैं लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी और हाई अलर्ट के चलते उनकी सभी घुसपैठ की कोशिशें अब तक नाकाम रही हैं, इधर, अमरनाथ यात्रा को लेकर भी सेना ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर यात्रा रूट और आउटर रिंग तक सेना पूरी तरह अलर्ट पर है और किसी भी संदिग्ध हलचल पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

उपराज्यपाल ने कही थी ये बात
बीते दिन जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज अनंतनाग के लार्कीपोरा ऐशमुकाम में एक धार्मिक समारोह में बोलते हुए उन्होंने पाकिस्तान पर क्षेत्र के विकास को पटरी से उतारने और समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने का आरोप लगाया था. उन्होंने पाकिस्तान को एक "आतंकवादी देश" करार दिया, जो पिछले पांच वर्षों में जम्मू और कश्मीर में हुई प्रगति को खत्म करने पर आमादा है.

Read More
{}{}