trendingNow12865817
Hindi News >>देश
Advertisement

7Kg की लिमिट थी, 16Kg सामान ले जा रहा था आर्मी ऑफिसर, मना किया तो तोड़ दी रीढ़ की हड्डी और जबड़ा

सेना के एक सीनियर ऑफिसर पर श्रीनगर एयरपोर्ट पर एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि उसने एक कर्मचारी का जबड़ा तोड़ दिया, जबकि दूसरे की रीढ़ हड्डी में फ्रैक्चर आ गया.

7Kg की लिमिट थी, 16Kg सामान ले जा रहा था आर्मी ऑफिसर, मना किया तो तोड़ दी रीढ़ की हड्डी और जबड़ा
Tahir Kamran|Updated: Aug 03, 2025, 03:34 PM IST
Share

श्रीनगर एयरपोर्ट पर जुलाई के आखिरी हफ्ते में एक मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां एक सीनियर आर्मी ऑफिसर पर स्पाइसजेट के कर्मचारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. आर्मी अफसर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट SG-386 में सफर कर रहे थे, लेकिन फ्लाइट में सवार होने से पहले ही उनकी स्पाइसजेट के कर्मचारी से सामान के वजन को लेकर बहस हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पाइसजेट कर्मचारियों ने उनसे ज्यादा वजन वाले केबिन बैग के लिए एक्स्ट्रा फीस देने के लिए कहा था. स्पाइसजेट का कहना है कि आर्मी अफसर के पास दो केबिन बैग थे जिनका कुल वजन 16Kg था, जबकि नियम के मुताबिक सिर्फ 7Kg सामान ही केबिन में ले जाने की इजाजत है.

जबरदस्ती आगे चला गया आर्मी जवान

ऐसे में जब तय लिमिट से ज्यादा सामान के लिए एक्स्ट्रा फीस देने के लिए कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया और बोर्डिंग प्रोसेस कंपलीट किए बगैर ही वो जबरदस्ती एरोब्रिज (जहां से यात्री विमान में चढ़ते हैं) में घुस गए. जबकि ऐसा करना विमानन नियमों के खिलाफ है. CISF के एक जवान उन्हें तुरंत वापस गेट पर ले गया.

4 कर्मचारियों पर किया हमला

वापस गेट पर ले जाने के बाद आर्मी अफसर को और गुस्सा आ गया और ग्राउंड स्टाफ पर हमला कर दिया. कहा जा रहा है कि आर्मी आफिसर ने 4 कर्मचारियों पर हमला किया था. एक कर्मचारी को इतनी चोट आई थी कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया. इसके अलावा एक कर्मचारी को जबड़े में जोरदार लात लगी जिससे खून बहने लगा. जबकि एक स्टास मेंबर बेहोश होकर गिर गया था लेकिन अफसर ने उसको भी लात-घूंसा मारे.

SpiceJet ने दर्ज कराई FIR

इसके बाद सभी जख्मियों को अस्पताल को पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है और स्पाइसजेट ने एफआईआर भी दर्ज करवाई. इसी दौरान घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है. साथ ही एक्शन लेते हुए एयरलाइन ने आर्मी अफसर को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी खत लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है. स्पाइसजेट ने अपने बयान में कहा,'हम अपने कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और इस मामले को कानूनी और नियामकीय स्तर पर पूरी गंभीरता से आगे बढ़ाएंगे.'

Read More
{}{}