श्रीनगर एयरपोर्ट पर जुलाई के आखिरी हफ्ते में एक मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां एक सीनियर आर्मी ऑफिसर पर स्पाइसजेट के कर्मचारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. आर्मी अफसर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट SG-386 में सफर कर रहे थे, लेकिन फ्लाइट में सवार होने से पहले ही उनकी स्पाइसजेट के कर्मचारी से सामान के वजन को लेकर बहस हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पाइसजेट कर्मचारियों ने उनसे ज्यादा वजन वाले केबिन बैग के लिए एक्स्ट्रा फीस देने के लिए कहा था. स्पाइसजेट का कहना है कि आर्मी अफसर के पास दो केबिन बैग थे जिनका कुल वजन 16Kg था, जबकि नियम के मुताबिक सिर्फ 7Kg सामान ही केबिन में ले जाने की इजाजत है.
ऐसे में जब तय लिमिट से ज्यादा सामान के लिए एक्स्ट्रा फीस देने के लिए कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया और बोर्डिंग प्रोसेस कंपलीट किए बगैर ही वो जबरदस्ती एरोब्रिज (जहां से यात्री विमान में चढ़ते हैं) में घुस गए. जबकि ऐसा करना विमानन नियमों के खिलाफ है. CISF के एक जवान उन्हें तुरंत वापस गेट पर ले गया.
SpiceJet Statement:⁰On July 26, a senior Army officer violently assaulted four of our staff at Srinagar airport during boarding for flight SG-386 to Delhi. One employee was knocked unconscious; others suffered serious injuries, including a spinal fracture and jaw trauma. The… pic.twitter.com/Cb3vUr5rEX
— Ashoke Raj (@Ashoke_Raj) August 3, 2025
वापस गेट पर ले जाने के बाद आर्मी अफसर को और गुस्सा आ गया और ग्राउंड स्टाफ पर हमला कर दिया. कहा जा रहा है कि आर्मी आफिसर ने 4 कर्मचारियों पर हमला किया था. एक कर्मचारी को इतनी चोट आई थी कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया. इसके अलावा एक कर्मचारी को जबड़े में जोरदार लात लगी जिससे खून बहने लगा. जबकि एक स्टास मेंबर बेहोश होकर गिर गया था लेकिन अफसर ने उसको भी लात-घूंसा मारे.
इसके बाद सभी जख्मियों को अस्पताल को पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है और स्पाइसजेट ने एफआईआर भी दर्ज करवाई. इसी दौरान घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी है. साथ ही एक्शन लेते हुए एयरलाइन ने आर्मी अफसर को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी खत लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है. स्पाइसजेट ने अपने बयान में कहा,'हम अपने कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और इस मामले को कानूनी और नियामकीय स्तर पर पूरी गंभीरता से आगे बढ़ाएंगे.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.