trendingNow12742077
Hindi News >>देश
Advertisement

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा.. रामबन की गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 3 जवान शहीद

Ramban News: सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस दर्दनाक हादसे में तीन जवान शहीद हो गए हैं. मौके पर सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.

File Photo
File Photo
Gaurav Pandey|Updated: May 04, 2025, 02:51 PM IST
Share

Army vehicle accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस दर्दनाक हादसे में तीन जवान शहीद हो गए हैं. मौके पर सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. हादसे के कारणों की जांच जारी है. बाकी अपडेट अभी आने बाकी हैं.

फिलहाल घटना की जांच चल रही है. इससे पहले दिसंबर 2024 में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सब-डिविजन के बलनोई इलाके में भारतीय सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था. इस हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई थी जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे.

चालक का नियंत्रण खो जाने से हादसा

बताया जा रहा है कि सेना के जवान वाहन से अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे तभी चालक का नियंत्रण खो जाने से यह हादसा हुआ. वाहन में कुल 10 जवान सवार थे. यह इलाका दुर्गम और पहाड़ी है जिससे राहत कार्यों में भी चुनौती आई.

उधर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पहले से ही चर्चा में है. इस बीच यह हादसा चिंताजनक है. इसी बीच खबर है कि दिल्ली में भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं. एयर मार्शल सिंह पीएम मोदी के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग से बैठक के लिए निकले. बैठक के एजेंडे के बारे में आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिली है.

उधर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का तुरंत और सटीक जवाब दिया. सेना ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वह पूरी तरह तैयार है.

Read More
{}{}