Arnia Jammu News Live Update: पाकिस्तान ने जम्मू के कई इलाकों में आज कई बड़े हमले किए हैं. गुरुवार रात जम्मू के अरनिया में भी पाकिस्तान की ओर से मिसाइलें दागी गई हैं, जिससे लोगों के बीच डर का माहौल है. हालांकि, भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान की ओर से रॉकेट और मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएसपुरा, अरनिया सेक्टर सहित पठानकोट, राजौरी जैसे कई स्थानों पर मिसाइलें दागीं. हालांकि, भारतीय सेना की ओर से लगातार इन मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया है.
EAM Dr S Jaishankar tweets, "Spoke with US Secretary Marco Rubio this evening. Deeply appreciate US commitment to work with India in the fight against terrorism. Underlined India’s targeted and measured response to cross-border terrorism. Will firmly counter any attempts at… https://t.co/xlhh9rjrjq pic.twitter.com/9gbclgjKr8
— ANI (ANI) May 8, 2025
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने क्या कहा
वहीं, इस पूरे मामले पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने पाकिस्तान को बेहद सख्त चेतावनी दी है कि अगर उसने भारत पर कोई सैन्य हमला किया तो भारत उसका बहुत ही ताकत से जवाब दिया जाएगा.
बता दें, गुरुवार रात 9 बजे के करीब जम्मू से जोरदार धमाके की आवाजें सुनाई दी, जिसके बाद से सायरन की आवाजें भी सुनाई देना शुरू हुई. इसके बाद बिजली गुल हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में आसमान में रोशनी साफ दिखाई देखी जा सकती है.
Hamas-style missiles being used by Pakistan : Sources
Read ANI Story | https://t.co/yUG4nSw63b#Hamas #Pakistan #IndiaPakistan #attack pic.twitter.com/CjbOrXWH3Q
— ANI Digital (ani_digital) May 8, 2025
खबर लिखे जाने तक लगातार पाकिस्तान और भारत के बीच हमले जारी है. LoC पर गोलीबारी चल रही है. वहीं, पाकिस्तान क राजधानी में भी धमाके जारी है.
पढ़ें अरनिया से जुड़ी पल-पल की अपडेट..
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.