Asaduddin Owaisi: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव का पारा काफी ज्यादा हाई हो गया है. प्रदेश में मतदाता सूची को लेकर बवाल मचा है. विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है. इसी बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए युवाओं से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि "मैं युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि वे रील देखने में अपना समय बर्बाद न करें. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि अखबार पढ़ें''. इसके अलावा उन्होंने क्या कुछ कहा जानते हैं.
युवाओं को दी नसीहत
अक्सर देखा जाता है कि अपने तेज तर्रार भाषण के जरिए ओवैसी विपक्ष पर निशाना साधते रहते हैं. अब उन्होंने बिहार के एसआईआर के मुद्दे को भी उठाया है और कहा रील से दूरी बनाएं वरना अगर आप रील देखने में समय बर्बाद करेंगे तो आप नेता, डॉक्टर, इंजीनियर या वैज्ञानिक नहीं बन सकते. मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान आप बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को क्या जवाब देंगे? रील देखने के केवल समय जाया होता है और आपका दिमाग खराब होता है. अगर आपको इसकी आदत हो जाएगी तो यह एक बहुत बड़ा नुकसान होगा.
किसने दिया अधिकार?
साथ ही साथ हैदराबाद में एक संबोधन के दौरान ओवैसी ने पूछा, ''मेरा मतलब है कि गहन पुनरीक्षण के नाम पर बिहार में क्या हो रहा है, कई लोगों को बांग्लादेशी, नेपाली और म्यांमार का बताया जा रहा है, अगर कोई बीएलओ आपके पास आए, तो आप उनके सवालों का जवाब कैसे देंगे? उन्होंने चुनाव आयोग के भारतीयों की नागरिकता तय करने के अधिकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग को किसी के नागरिक होने या न होने का निर्धारण करने का अधिकार किसने दिया?
VIDEO | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) urges youth, saying, "I would like to appeal to the youth not to waste their time watching reels. I request you all to read newspapers. You can't become leaders, doctors, engineers, or scientists if you… pic.twitter.com/2hR9FRIFRr
— Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2025
बहुत समय गुजारते हैं लोग
ओवैसी ने रील को लेकर उस समय अपील की है जब देश भर में काफी संख्या में लोग रील बनाने और रील देखने में अपना समय गुजार देते हैं. रील बनाने के लिए चक्कर में कई बार कई लोग हादसे का भी शिकार हो जाते हैं. इसके अलावा बहुत सारे लोग रील के नाम पर अश्लीलता भी फैलाते हैं. बता दें कि बिहार में चुनाव को देखते हुए सिसायी पारा काफी ज्यादा हाई है और वोटर लिस्ट रिवीजन का मुद्दा भी छाया हुआ है.
F&Q
सवाल- असदुद्दीन ओवैसी ने पहला चुनाव कब लड़ा था?
जवाब- 1994 में हैदराबाद की चारमीनार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा.
सवाल- असदुद्दीन ओवैसी ने वकालत की पढ़ाई कहां से की थी?
जवाब- लंदन के लिंकनइन से ओवैसी ने बैचलर ऑफ लॉज और बैरिस्टर-एट-लॉ की पढ़ाई की थी.
सवाल- असदुद्दीन ओवैसी किस सीट से लोकसभा सांसद हैं?
जवाब- असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.