trendingNow12856340
Hindi News >>देश
Advertisement

'बंदूक की नोक पर बांग्लादेश भेजे जा रहे मुस्लिम', अवैध प्रवासियों की गिरफ्तारी पर क्यों भड़के असदुद्दीन ओवैसी?

Asaduddin Owaisi: देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों पर सरकार लगातार शिकंजा कस रही है. जिसे लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस और सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बंगाली बोलने वाले मुस्लिम नागरिकों गैरकानूनी तरीके से बांग्लादेश भेजा जा रहा है. 

'बंदूक की नोक पर बांग्लादेश भेजे जा रहे मुस्लिम', अवैध प्रवासियों की गिरफ्तारी पर क्यों भड़के असदुद्दीन ओवैसी?
Abhinaw Tripathi |Updated: Jul 26, 2025, 07:28 PM IST
Share

Asaduddin Owaisi: अपने तेवर के लिए देश की राजनीति में विख्यात असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पुलिस और सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पुलिस पर पूरे भारत में बंगाली बोलने वाले मुस्लिम नागरिकों को गैरकानूनी तरीके से पकड़ने और उन्हें बांग्लादेशी बताकर देश से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गरीब समुदाय के लोगों के साथ सख्ती बरती जा रही है. उन्होंने ये भी दावा किया कि जिन लोगों को अवैध प्रवासी कहा जा रहा है उनके पास पुलिस के अत्याचारों का विरोध करने के साधन नहीं हैं. इसके अलावा क्या कुछ कहा जानते हैं.

सरकार दिखा रही सख्ती
एक्स के जरिए सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने लिखा कि भारत के विभिन्न हिस्सों में पुलिस बंगाली भाषी मुस्लिम नागरिकों को अवैध रूप से हिरासत में ले रही है और उन पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगा रही है. बंदूक की नोक पर भारतीय नागरिकों को बांग्लादेश में धकेले जाने की परेशान करने वाली खबरें आई हैं. यह सरकार कमज़ोरों के साथ सख्ती से पेश आती है और ताकतवर लोगों के साथ नरमी दिखाती है. जिन लोगों पर "अवैध प्रवासी" होने का आरोप लगाया जाता है, उनमें से ज़्यादातर सबसे गरीब लोग हैं, इसमें झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले, सफ़ाईकर्मी, घरेलू कामगार, कूड़ा बीनने वाले शामिल हैं. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ गुरुग्राम के जिला मजिस्ट्रेट के एक आदेश की कॉपी भी शेयर की. इस कॉपी में सरकार ने बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं को डिपोर्ट करने के लिए एसओपी लागू की है. जिसे लेकर ओवैसी पूरी तरह से आलोचना कर रहे है. 

 

कई शहरों में हुई है गिरफ्तारियां
देश भर के कई शहरों से अवैध बांग्लादेशियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. गुरुग्राम में कई अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए हैं. बीते दिन राजधानी दिल्ली से 18 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था जो अवैध रूप से छिपे हुए थे. इसके अलावा पुणे के पेठ इलाके में पांच बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार गया है. ये महिलाएं नकली दस्तावेज बनवाकर भारत में रह रहीं थी इनके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था. इसके अलावा असम सरकार भी अवैध रूप से रह रहे लोगों पर शिकंजा कर कस रही है और बेदखली अभियान के तहत अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. 

F&Q
सवाल- अवैध प्रवासियों से देश को क्या नुकसान है?
जवाब- भारत देश में रह रहे अवैध प्रवासियों से देश को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है, ये लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. जासूसी का काम कर सकते हैं, किसी भी प्लान को दूसरे देश तक पहुंचा सकते हैं. 

सवाल- भारत की निर्वासन नीति क्या है?
जवाब- निर्वासन एक कानूनी प्रक्रिया है. जिसके तहत किसी भी विदेशी को भारत में बिना दस्तावेजों के रहने या अवैध रूप से देश में प्रवेश करने के संदेह में हिरासत में लेना और गिरफ्तार किया जा सकता है.

Read More
{}{}