trendingNow12734290
Hindi News >>देश
Advertisement

ओवैसी ने शाहिद अफरीदी को बताया 'जोकर', बिलावल भुट्टो को याद दिलाया मां और नाना का हाल

Asaduddin Owaisi: पहलगाम में पाकिस्तान बुजदिलाना हरकत के बाद भारत और पाकिस्तान नेताओं एक दूसरे को लेकर सख्त टिप्पणियां कर रही है. इसी कड़ी में हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी ने शाहिद अफरीदी और बिलावल भुट्टो पर तीखा बयान दिया है. 

ओवैसी ने शाहिद अफरीदी को बताया 'जोकर', बिलावल भुट्टो को याद दिलाया मां और नाना का हाल
Tahir Kamran|Updated: Apr 28, 2025, 07:25 PM IST
Share

Asaduddin Owaisi on Shahid Afridi and Bilwal Bhutto: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को पाकिस्तान और उसके नेताओं के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर भी हमला बोला. उन्होंने हाल ही में पहलगाम हमले के बारे में की गई टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कहा कि शाहिद के बयान पर कहा,'वह कौन है? आप मेरे सामने इन जोकरों का नाम क्यों ले रहे हैं?'

'मेरे सामने जोकरों के नाम मत लीजिए'

छत्रपति शंभाजीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवैसी ने पाकिस्तान पर कई तीखी टिप्पणियां कीं, जिसमें बिलावल भुट्टो और शाहिद अफरीदी जैसे लोग शामिल थे. शाहिद अफरीदी के हालिया विवादित बयानों के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने उन्हें 'जोकर' कहा. उन्होंने सवाल को खारिज करते हुए कहा,'वह कौन है? आप जोकर का नाम क्यों ले रहे हैं? मेरे सामने जोकरों का नाम मत लीजिए.'

बिलावल को याद दिलाई मां और नाना

इसके अलावा उन्होंने बिलावल भुट्टो के हालिया बयानों को लेकर कहा,'अरे छोड़ो... बचपन की बातें मत करो. क्या उसे नहीं पता कि उसके नाना और मां के साथ क्या हुआ था? उसकी मां को भी आतंकवादियों ने मार दिया था. इसलिए कम से कम उसे इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए. क्या तुम्हें पता भी है कि तुम किस बारे में बात कर रहे हो? जब तक अमेरिका तुम्हें कुछ नहीं देता, तुम देश नहीं चला सकते और तुम हमें डराने की कोशिश कर रहे हो.'

शाहिद अफरीदी का विवादित बयान

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना पर सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया है. उनका मानना ​​है कि इसी वजह से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक घातक आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई. अफरीदी ने समा टीवी पर कहा,'पटाखा फट जाता है वहां पर, पाकिस्तान ने किया. तुम लोगों की 8 लाख ही फौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब है कि तुम लोग सुरक्षा नहीं दे सकते, इसका मतलब है कि अगर तुम लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते तो तुम अक्षम और बेकार हो.'

बिलावल भुट्टो ने क्या कहा था

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का पानी रोकने पर बिलावल भुट्टों ने भी विवादित बयान दिया था. एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए भुट्टो-जरदारी ने कहा था,'मैं भारत को बताना चाहता हूं कि सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी. या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून बहेगा.' उनकी यह टिप्पणी भारत द्वारा इस्लामाबाद के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने, पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करने, सिंधु जल संधि को रोकने और अटारी भूमि पारगमन चौकी को बंद करने सहित कई कूटनीतिक और आर्थिक उपाय शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद आई है.

Read More
{}{}