trendingNow12752014
Hindi News >>देश
Advertisement

पाकिस्तान को IMF की फंडिंग पर भड़के ओवैसी, कहा- आतंकवादी करेंगे मौज, भारत के खिलाफ होगा इस्तेमाल

पहलगाम के आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान पर हमलावर असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए उसके वजूद को चुनौती है.

पाकिस्तान को IMF की फंडिंग पर भड़के ओवैसी, कहा- आतंकवादी करेंगे मौज, भारत के खिलाफ होगा इस्तेमाल
Shwetank Ratnamber|Updated: May 10, 2025, 04:45 PM IST
Share

IMF Funding to Pakistan: पहलगाम के आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान पर हमलावर असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए उसके वजूद को चुनौती है. पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ और फैक्ट्री बता चुके असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ताजा बयान में ओवैसी ने इंटरनेशनल मॉनिटरिंग फंड (IMF) को लपेटते हुए पाकिस्तान को दिए बेलआउट पैकेज पर चिंता जताते हुए बयान दिया है.

आतंकी फंडिंग में खर्च होगा एक बिलियन डॉलर: ओवैसी

पाकिस्तान को हुई एक अरब डॉलर की फंडिग पर नाराजगी जताते हुए एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा, 'ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि IMF ने उस देश को एक बिलियन डॉलर का लोन देना मंजूर किया है, मैं इस लोन को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों को दिया गया लोन कहूंगा.'

पश्चिमी देशों को ओवैसी ने दिखाया आईना

ओवैसी इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, 'ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका, कनाडा और जर्मनी चुप रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि यह पाकिस्तान है जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और उसे फंडिंग कर रहा है. इस पैसे का इस्तेमाल कभी भी गरीबी उन्मूलन या पाकिस्तान में पोलियो की दर कम करने के लिए नहीं किया जाएगा. इसका इस्तेमाल बस भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाएगा'.

आपको बताते चलें कि ओवैसी के राष्ट्रवादी बयानों की देशभर में चर्चा हो रही है. ओवैसी की गिनती मोदी सरकार के मुखर आलोचकों में होती है, लेकिन जब मुल्क की बात आई तो ओवैसी जिस तरह बीते 15 दिनों से भारत के दुश्मनों के खिलाफ आग उगल रहे हैं, उसकी तारीफ देशभर में हो गई है. ओवैसी पाकिस्तान को जिस तरह लताड़ लगा रहे हैं और उसको औकात बता रहे हैं उससे उनके विरोधी भी गदगद हैं. 

Read More
{}{}