trendingNow12781497
Hindi News >>देश
Advertisement

FTF की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान को डालना क्यों है जरूरी? ओवैसी ने अल्जीरिया में खोली PAK की पोल

Asaduddin Owaisi: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सात अल्जीरिया पहुंचे हैं. इस दैरान उन्होंने पाकिस्तान को FTF की ग्रे लिस्ट में डालने की मांग की.     

FTF की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान को डालना क्यों है जरूरी? ओवैसी ने अल्जीरिया में खोली PAK की पोल
Shruti Kaul |Updated: Jun 01, 2025, 09:11 AM IST
Share

Owaisi On Pakistan: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर अल्जीरिया पहुंचे AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार 31 मई 2025 को पाकिस्तान की आलोचना करते हुए उसे तकफीरवाद का केंद्र बताया. उन्होंने अल्जीरियाई मीडिया, थिंक टैंक के सदस्यों और प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तानी आतंकी समूहों, दाएश और अल कायदा के बीच कोई वैचारिक अंतर नहीं है. 

'तकफीरीवाद का केंद्र है पाकिस्तान...' 
ओवैसी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा,' " पाकिस्तान तकफीरीवाद का केंद्र है और पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी समूहों और दाएश और अल कायदा के बीच विचारधारा में कोई अंतर नहीं है. उनका मानना है कि उन्हें धार्मिक स्वीकृति प्राप्त है, जो पूरी तरह से गलत है. इस्लाम किसी भी व्यक्ति की हत्या की अनुमति नहीं देता है और दुर्भाग्य से, यही उनकी विचारधारा है.' ओवैसी ने पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FTF) की ग्रे लिस्ट में वापस डालने की अपनी मांग दोहराई.   

ये भी पढ़ें- 'देश अब पाकिस्तान से भीख का कटोरा...', खुद के कंधों पर पाक का बोझ क्यों नहीं उठाना चाहते शहबाद शरीफ

पाक को FTF की ग्रे लिस्ट में डालने की मांग 
ओवैसी ने कहा,' आतंकवाद 2 चीजों पर जीवित रहता है विचारधारा और पैसा. विचारधारा आप अच्छी तरह जानते हैं, आपने काला दशक देखा है, यहां तक कि दक्षिण अल्जीरिया में भी, आपके पास अभी भी कुछ समस्याएं हैं. उस पॉइंट पर हम एक साथ हैं.  एक बार जब आप पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट (FTF) में वापस लाते हैं, तो हम भारत में आतंकवाद में कमी देखेंगे. हम हत्याओं में कमी देखेंगे. हमारे पास साल 2018 का अनुभव है जब अल्जीरिया और अन्य देशों ने भारत की मदद की थी. 

ओवैसी ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए FTF की ग्रे लिस्ट की प्रभावशीलता पर जोर देते हुए कहा,' जकीउर रहमान लखवी नाम का एक आतंकवादी था दुनिया का कोई भी देश ऐसे आतंकवादी को अनुमति नहीं देगा, जो आतंकवाद के आरोप का सामना कर रहा हो. वह जेल में बैठे-बैठे ही एक बेटे का पिता बन गया. जब पाकिस्तान को FTF ग्रे लिस्ट में डाला गया तो मुकदमा तुरंत आगे बढ़ गया.'  

ये भी पढ़ें- Weather Update: आ गया मॉनसून! अब जमकर होगी बारिश, आंधी-पानी का मेल बढ़ाएगा मुसीबत?

पाकिस्तान को कंट्रोल करना होगा
ओवैसी ने कहा,' यह केवल दक्षिण एशिया का सवाल नहीं है. हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. क्या होगा? क्या आप चाहते हैं कि यह सारा नरसंहार दक्षिण एशिया के कई हिस्सों में फैल जाए? नहीं. पाकिस्तान पर कंट्रोल करना विश्व शांति के हित में है, जो आतंकवाद का मुख्य प्रायोजक है. इसे FTF की ग्रे लिस्ट में वापस लाना होगा.' 

Read More
{}{}