Asaduddin Owaisi: हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को पाकिस्तानी पीएम मजाक उड़ाया है. लोकसभा सदस्य ओवैसी ने पाक पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर का पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के रहीम यार खान एयरबेस को नष्ट करने पर मजाक उड़ाया है. यह एयरबेस उन आठ एयरबेसों में से एक है, जिन पर 10 मई की सुबह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने हमला किया था.
सांसद ओवैसी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पाक पीएम शहबाज शरीफ का मजाक उड़ाते हुए लिखा,'क्या शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर अपने पट्टे पर लिए गए चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?.'
रहीम यार खान पाकिस्तानी एयरफोर्स PAF की सेंट्रल कमांड का एक संचालन बेस है. यह शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ अपना एकमात्र रनवे साझा करता है, जिसका नाम यूएई के पहले प्रेसिडेंट शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान के नाम पर रखा गया है. नाहयान ने ही एयरपोर्ट के टर्मिनल के निर्माण के लिए धन मुहैया कराया था. जबकि पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ( Civil Aviation Authority ) यहां के दैनिक संचालन को संभालता है। यह भारत में राजस्थान के साथ पाकिस्तान की सीमा के करीब स्थित है।
भारत का मुंहतोड़ जवाब
इंडियन एयरफोर्स के हमले से रनवे पर एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिसके चलते एक सप्ताह तक सभी उड़ानें बंद रहीं.रहीम यार खान के अलावा, भारतीय वायुसेना ने नूर खान, सुक्कुर, मुरीद, शाहबाज, मुशफ, रफीकी और भोलारी के पाकिस्तानी एयरफोर्स के एयरबेस को भी तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले की कोशिश, लेकिन भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोक दिया. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की.
पहलगाम हमला
वहीं, मंगलवार ( 13 मई को ) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब में भारतीय वायुसेना के दूसरे सबसे बड़े एयरबेस आदमपुर का दौरा किया और एयरबेस को नष्ट करने के पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले कर नेस्तनाबूद कर दिया. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. भारत का यह हमला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले का बदला था. 22 अप्रैल को हु पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की आतंकवादियों ने गोलीमारकर हत्या कर दी थी.