trendingNow12765005
Hindi News >>देश
Advertisement

बिना जुर्म 20 घंटे हिरासत में रखा, बाथरूम की बाल्टी से पानी पीने को कहा; अफसर की दलित महिला से बर्बरता हिला देगी

Kerala: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को एक दलित महिला पर चोरी का झूठा आरोप लगाने और कस्टडी में कथित रूप से परेशान करने के बाद सस्पेंड कर दिया गया. महिला आर बिंदु ने दावा किया था कि उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया जो बाद में झूठा साबित हुआ. 

बिना जुर्म 20 घंटे हिरासत में रखा, बाथरूम की बाल्टी से पानी पीने को कहा; अफसर की दलित महिला से बर्बरता हिला देगी
Md Amjad Shoab|Updated: May 19, 2025, 09:21 PM IST
Share

Kerala: केरल के तिरुवनंतपुरम से हैरान करने वाली एक खबर सामने आई है.  यहां एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को एक दलित महिला पर चोरी का झूठा आरोप लगाने और कस्टडी में कथित रूप से परेशान करने के बाद सस्पेंड कर दिया गया. एसआई प्रसाद के खिलाफ यह कार्रवाई तब की गई है जब घरेलू कामगार आर बिन्दु ने हाल ही में सीएम, डीजीपी और राज्य एससी/एसटी आयोग के समक्ष उत्पीड़न के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी.

महिला आर बिंदु ने दावा किया कि उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया जो बाद में झूठा साबित हुआ. घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली आर बिंदु ने कहा कि जिस घर में वह काम करती थी, उसकी मालकिन ने सोने की चेन (लगभग 20 ग्राम, जिसकी कीमत लगभग 1.6 लाख रुपये है) चोरी होने के मामले में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उन्हें कथित तौर पर 23 अप्रैल को पेरूरकाडा पुलिस स्टेशन में बुलाया गया था, जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. जबकि बैग की जांच के बावजूद कुछ नहीं मिला था. उसने कहा कि उसे करीब 20 घंटे तक थाने में हिरासत में रखा गया और उस पर जुर्म कबूल करने का दबाव डाला गया.

'अफसर ने बाथरूम में रखी बाल्टी से पानी पीने को कहा'
उन्होंने दावा इस दौरा उन्होंने पानी पीने के लिए मांगा तो उन्हें अफसर ने बाथरूम में रखी बाल्टी से पानी पीने को कहा. उन्होंने कहा, 'पुलिस अफसरों ने मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया. उनमें से एक ने मुझे धमकाते हुए कहा कि वे मेरी बेटियों और पति को मामले में फंसा देंगे. उसने कहा कि समाज मुझे चोर समझेगा और जब मैंने पानी मांगा तो उसने मुझे बाथरूम में रखी बाल्टी से पीने को कहा.' 

विपक्ष ने पिनाराई विजयन पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि उनकी मालकिन के घर से सोना बरामद होने के बाद भी पुलिस ने उनके साथ बुरा सलूक किया. विपक्षी नेता वीडी सतीसन ने इस घटना को लेकर पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार की आलोचना की. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि, 'शिकायत वापस लेने के बाद भी एफआईआर दर्ज की गई और महिला को धमकाया गया. जब पिनाराई विजयन गृह मंत्री हैं, तो क्या पुलिस स्टेशन आने वालों को शौचालय का पानी दिया जाता है?'

'क्या दलित महिला को यही इंसाफ मिलता है?'
सतीशन ने सीएम ऑफिस की भी आलोचना की, क्योंकि जब बिन्दु ने उनसे कॉन्टैक्ट किया तो उन्होंने कथित तौर पर उन्हें बर्खास्त कर दिया. उन्होंने कहा, 'उनका फिर से अपमान किया गया. उन्होंने उनसे कहा कि वह अदालत जा सकती हैं. क्या दलित महिला को यही इंसाफ मिलता है?'

Read More
{}{}