trendingNow12773064
Hindi News >>देश
Advertisement

'चिकन नेक की बात करता है, बांग्लादेश के पास भी...', हिमंत बिस्वा सरमा ने मुहम्मद यूनुस को फिर दी चेतावनी

CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर से चिकन नेक कॉरिडोर को लेकर बांग्लादेश को चेतावनी दी है. सीएम ने रविवार को बांग्लादेश को उसके दो चिकन नेक की याद दिलाते हुए कहा कि वे 'कहीं अधिक असुरक्षित' हैं.

'चिकन नेक की बात करता है, बांग्लादेश के पास भी...', हिमंत बिस्वा सरमा ने मुहम्मद यूनुस को फिर दी चेतावनी
Md Amjad Shoab|Updated: May 25, 2025, 09:12 PM IST
Share

CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर से चिकन नेक कॉरिडोर का मुद्दा उठाया है. सीएम ने रविवार को बांग्लादेश को उसके दो चिकन नेक की याद दिलाते हुए कहा कि वे 'कहीं अधिक असुरक्षित' हैं. बांग्लादेश में दो गलियारों का विवरण देते हुए सरमा ने कहा कि वह केवल 'भौगोलिक तथ्य प्रस्तुत कर रहे हैं, जिन्हें कुछ लोग भूल सकते हैं.'

उनकी टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एडवाइजर मुहम्मद यूनुस ने भारत के चिकन नेक कॉरिडोर को लेकर झूठा दावा किया था. उन्होंने 21 मई को अपनी चीन यात्रा के दौरान एक झूठा दावा करते हुए कहा था कि भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र “भूमि से घिरा हुआ” है.

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यूनुस के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, 'बांग्लादेश के दो "चिकन नेक" हैं. दोनों ही बहुत अधिक असुरक्षित हैं.  पहला है 80 किलोमीटर लंबा उत्तर बांग्लादेश कॉरिडोर- दक्षिण दिनाजपुर से दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स तक. यहां कोई भी व्यवधान, पूरे रंगपुर डिवीजन को बांग्लादेश के बाकी हिस्सों से पूरी तरह से अलग कर सकता है. दूसरा है 28 किलोमीटर लंबा चटगांव कॉरिडोर, जो दक्षिण त्रिपुरा से बंगाल की खाड़ी तक है. भारत के चिकन नेक से भी छोटा यह कॉरिडोर बांग्लादेश की आर्थिक राजधानी और राजनीतिक राजधानी के बीच एकमात्र संपर्क है.

'हमारे पड़ोसी देश में भी दो संकीर्ण गलियारे हैं'
सरमा ने आगे कहा, 'मैं केवल भौगोलिक तथ्य प्रस्तुत कर रहा हूं, जिसे कुछ लोग भूल सकते हैं. भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर की तरह, हमारे पड़ोसी देश में भी दो संकीर्ण गलियारे हैं.' असम के सीएम ने बुधवार को कहा कि भारत के संवेदनशील सिलीगुड़ी कॉरिडोर, जिसे चिकन्स नेक के नाम से भी जाना जाता है. इसमें बांग्लादेश की दिलचस्पी बढ़ रही है. इसे लेकर मैंने पहले भी चेतावनी जारी की थी.

सिलीगुड़ी कॉरिडोर, या चिकन्स नेक 
सिलीगुड़ी कॉरिडोर, या चिकन्स नेक (Chicken's neck), भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में मौजूद है, जो करीब 28 किलोमीटर है. यह भूमि का एक संकीर्ण खिंचाव ( narrow stretch ) है, जो भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को बाकी भारत से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है.  यह इलाका सुरक्षा के नजरिए से काफी अहम माना जाता है.  इसके इर्द-गिर्द नेपाल और बांग्लादेश हैं. जबकि भूटान का साम्राज्य गलियारे के उत्तरी तरफ में मौजूद है.

'तो हम बांग्लादेश के दोनों चिकन नेक पर हमला करेंगे'
सरमा ने इससे पहले कहा था, 'हमारे पास एक चिकन नेक है. लेकिन बांग्लादेश के पास दो चिकन नेक हैं. अगर बांग्लादेश हमारे चिकन नेक पर हमला करता है, तो हम बांग्लादेश के दोनों चिकन नेक पर हमला करेंगे. बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह को जोड़ने वाला मेघालय का चिकन नेक भारत के चिकन नेक से भी पतला है और बस पत्थर फेंकने की दूरी पर स्थित है.'

Read More
{}{}