trendingNow12660084
Hindi News >>देश
Advertisement

बैंक्वट हॉल, स्वीमिंग पूल, स्पा, जिम और मीटिंग हॉल्स... शानदार सुविधाओं के साथ सबसे ज्यादा कमरों वाला होटल

 भारत में एक से बढ़कर एक होटल मौजूद हैं, जो अपनी बेहतरीन और आलीशान सुविधाओं को लिए पहचाने जाते हैं. आज हम आपको भारत के उस होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी बेहतरीन सुविधाओं के साथ-साथ भारत का सबसे ज्यादा कमरों वाला होटल भी है. 

बैंक्वट हॉल, स्वीमिंग पूल, स्पा, जिम और मीटिंग हॉल्स... शानदार सुविधाओं के साथ सबसे ज्यादा कमरों वाला होटल
Tahir Kamran|Updated: Feb 25, 2025, 01:34 PM IST
Share

India’s largest hotel by number of rooms: भारत में कई शानदार होटल और रेस्टोरेंट हैं, जिनमें से कई 5-स्टार होटल ऐसे भी हैं जो दुनिया के तमाम सुख मुहैया कराते हैं और विश्व स्तर की सुविधाएं देते हैं. ये होटल अपने मेहमानों को आरामदायक और भव्य माहौल देने के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत में वो कौन सा होटल है जिसमें सबसे ज्यादा कमरे हैं? शायद नहीं, तो चलिए आज जानते हैं.

सबसे ज्यादा कमरों वाला सवाल जब पूछा जाता है तो अक्सर ज़हन में ताज होटल या फिर रेडिसन जैसे नाम आना शुरू हो जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा होटल वाला कमरे होने का खिताब 'औरिका मुंबई स्काईसिटी होटल' के नाम है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस होटल में 669 कमरे हैं, जो ताज होटल के 600 कमरों से ज्यादा है.

कहां है भारत का सबसे बड़ा होटल?

यह होटल मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल 2) के पास मौजूद है, जिससे यह एक प्रमुख स्थान भी बन जाता है. इसकी लोकेशन इसे बड़े कॉर्पोरेट हब, ट्रांसपोर्ट सेंटर्स और मुंबई के प्रमुख टूरिस्ट स्थानों तक आसान पहुंच प्रदान करती है. यह होटल न सिर्फ बिजनेस यात्रियों के लिए बल्कि मुंबई घूमने आने वाले टूरिस्ट्स के लिए भी एक बेहतरीन ठिकाना है.

क्या-क्या सुविधाएं हैं?

अमेरिकी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी 'ट्रिपएडवाइजर (TripAdvisor)' ने इस होटल को 5-स्टार रेटिंग दी है. औरिका मुंबई स्काईसिटी होटल अपने मेहमानों को शानदार रेस्तरां, स्विमिंग पूल, स्पा, सैलून और फिटनेस सेंटर जैसी सुविधाएं मुहैया करता है. अपने शानदार इंटीरियर और बेहतरीन सुविधाओं की वजह से यह होटल भारत के सबसे बड़े और शानदार होटलों में शामिल हो गया है.

कितना है एक दिन का खर्च?

अगर आप इस होटल में ठहरने की योजना बना रहे हैं, तो आपको यहां के कमरों के लिए 7920 से 20,790 रुपये प्रति दिन तक खर्च करने पड़ सकते हैं. यह होटल अपने मेहमानों को एक शानदार और यादगार अनुभव प्रदान करता है, जिससे यह मुंबई आने वाले पर्यटकों और बिजनेस ट्रैवलर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है.

Read More
{}{}