Bengaluru Metro Pole Auto Driver Crushed: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा पर ट्रक से ले जाये जा रहे मेट्रो पुल का एक हिस्सा गिर जाने से चालक की मौत हो गई और ऑटोरिक्शा में बैठा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतक ऑटो चालक की पहचान हेगड़े नगर निवासी कासिम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि कासिम कोगिलु क्रॉस पर यात्री से पैसे ले रहा था तभी पुल का एक हिस्सा उसके ऊपर गिर गया. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, पुल का एक हिस्सा 18 पहियों वाले ट्रक से ले जाया रहा था जो फिसलकर ऑटोरिक्शा पर गिर गया, जिससे ऑटोरिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
आप देखें हादसे का वीडियो:-
Tragic incident late last night in Bengaluru, where an auto driver was killed after a Namma Metro viaduct segment collapsed. A life lost due to gross negligence. BMRCL must be held accountable. Contractor must be suspended, booked, and a thorough safety audit launched. pic.twitter.com/oSHn2ZP1xR
— P C Mohan (@PCMohanMP) April 16, 2025
मौके पर मौत
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) सूत्र ने बताया कि हादसे में ऑटोरिक्शा में सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज हो रहा है. मंगलोरियन.कॉम की खबर के मुताबिक, कासिम जो हेजड़े नगर के रहने वाले थे, घटना के समय एक सवारी को नागवारा की ओर ले जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि सवारी ठीक समय पर रिक्शा से उतर गई, जिसके चलते उसकी जान बच गई. लेकिन कासिम रिक्शा में ही थे, और पुल का हिस्सा उनके ऊपर गिर गया, जिससे रिक्शा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
यह भी पढ़ें: 'मेरी दो बेटियां हैं, मुझे मत मारो...' वक्फ कानून से गुस्सा, 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाकर 2 लोगों को मार डाला
पुल का हिस्सा भारी, क्रेन से निकाला गया शव
हादसे के बाद आसपास के लोग और स्थानीय निवासी कासिम को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन पुल का हिस्सा इतना भारी था कि उसे हटाने के लिए क्रेन की जरूरत पड़ी. क्रेन के आने में देरी होने से लोग गुस्सा हो गए और कुछ ने पुलिस व अधिकारियों पर सवाल उठाए. खबरों के मुताबिक, कुछ लोगों ने गुस्से में पथराव भी किया. आखिरकार, पुलिस ने हालात काबू में किए और क्रेन की मदद से पुल का हिस्सा हटाकर कासिम का शव निकाला गया.
यह भी पढ़ें: पेड़ के नीचे जमीन को खोदकर बनाई थी ऐसी गुफा, महीनों-सालों तक आतंकी कर सकते थे मौज, सेना ने पहुंचाया जहन्नुम
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.