trendingNow12065769
Hindi News >>देश
Advertisement

Ayodhya Weather Prediction: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्‍या में मौसम कैसा है, IMD यहां दे रहा लाइव अपडेट

Ayodhya Weather Update: 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्‍या के मौसम की जानकारी देने के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक स्पेशल पेज शुरू किया है.

Ayodhya Weather Prediction: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्‍या में मौसम कैसा है, IMD यहां दे रहा लाइव अपडेट
Deepak Verma|Updated: Jan 18, 2024, 03:26 PM IST
Share

IMD Ayodhya Weather Prediction: राम भक्तों को 22 जनवरी 2024 का बेसब्री से इंतजार है. शुभ मुहूर्त में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश-विदेश की तमाम हस्तियां इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी. हजारों लोग भी इस ऐतिहासिक अवसर पर अयोध्‍या में मौजूद होंगे. उनकी सहूलियत के लिए मौसम विभाग (IMD) ने एक स्पेशल वेब पेज शुरू किया है. यहां आपको अयोध्‍या के मौसम से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी. IMD के इस पेज पर काफी डिटेल में तापमान, हवा की रफ्तार और दिशा, आर्द्रता से जुड़ी जानकारी प्रमुख भाषाओं में उपलब्ध है. हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, चीनी, फ्रेंच और स्पेनिश तक में IMD अपडेट देगा.

IMD के अयोध्‍या स्पेशल फेज पर अयोध्‍या के साथ-साथ प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और नई दिल्‍ली को भी हाईलाइट किया गया है. कोशिश यह है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले और बाद में भी अयोध्‍या आने वालों को मौसम से जुड़ा हर अपडेट एक जगह पर मिल जाए. IMD अयोध्‍या का पेज कुछ ऐसा दिखता है:

रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में पहुंची

भगवान राम की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में रख दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की. डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियां शामिल हैं.

Read More
{}{}