trendingNow12376282
Hindi News >>देश
Advertisement

Baba Bageshwar: हिंदुओं पर अब क्या बोले बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री? वायरल हो गया बयान

Bageshwar dham news: सनातन और हिंदू राष्ट्र को लेकर मुखर रहने वाले बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra krishna Shastri) ने बड़ा बयान दिया है. बांग्लादेश में तख्तापलट (Bangladesh coup) के बाद हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. उनकी करुण गाथा और दयनीय हालातों को देखकर बागेश्वर बाबा ने फिर से हिंदू राष्ट्र की डिमांड रख दी है.

Baba Bageshwar: हिंदुओं पर अब क्या बोले बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री? वायरल हो गया बयान
Shwetank Ratnamber|Updated: Aug 09, 2024, 04:43 PM IST
Share

Dhirendra krishna Shastri Hindu Rashtra: बाबा बागेश्वर ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की हुंकार भरी है. और इसकी वजह उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को बताया है. उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में जिस तरह कट्टरपंथी, हिंदुओं को घरों को जला रहे हैं...मंदिर को तहस-नहस कर रहे हैं. भगवान के विग्रह टूट रहे हैं. वो सही नहीं है.' ऐसी तमाम बातों को लेकर कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी करके एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र को लेकर नई बहस छेड़ दी है. बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगर बांग्लादेश जैसे हालात भारत में हो जाए. तो फिर हिंदुस्तान का हिंदू कहां जाएंगे? बाबा बागेश्वर ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि हिंदुओं के लिए राष्ट्र बने. 'हिंदू राष्ट्र से ही हिंदू बचेगा...' वाले बयान से आप कितना सहमत है? क्या हिंदुओं को लेकर बाबा बागेश्वर का डर जायज है. आखिर भारत में हिंदुओं को किससे खतरा है और बांग्लादेश जैसे हालात हिंदुस्तान में भी हो सकते हैं, यह बात सोचकर भी अच्छे अच्छों की रूह कांप जाएगी.

बांग्लादेशी हिंदुओं को शरण देने की पैरवी

बागेश्वर बाबा सनातन विरोधी राजनीतिक बयानों पर मुखर रहते हैं. उनका कहना है कि सरकार उन लोगों की पहचान करे जो हिंदुओं को मिटाने की बातें करके समाज में डर और नफरत का माहौल फैलाते हैं. हिंदू राष्ट्र की हुंकार भरते हुए बाबा बागेश्वर ने सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश से जो भी पीड़ित हिंदू आना चाहता है, उन्हें शरण दी जाए और उन्हें विशेष अधिकार भी दिए जाए.

ये भी पढे़ं- वानयाड त्रासदी: बेटी की मौत का था सदमा, फिर भी अपना गम भुलाकर 'मसीहा' बनीं ये महिला

हिंदुस्तान के हिंदुओं को किनसे खतरा है?

अब ऐसे में सवाल है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले क्या वाकई हिंदुस्तान के लिए खतरे की घंटी है? बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत देखते हुए बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र की मांग कितनी जायज है? .या फिर बांग्लादेश के हालात से हिंदुस्तान में डर फैलाया जा रहा है. ऐसे सवालों का जवाब तभी मिलेगा जब ये साफ होगा कि भारत के हिंदुओं को सही मायने में किससे-किससे खतरा है?

ये भी पढे़ं-  स्कूल के टिफिन में नॉनवेज भेज सकते हैं या नहीं, क्या आपको मालूम है इसका सही जवाब?

Read More
{}{}