Bangladeshi Criminal in West Bengal: पश्चिम बंगाल में एक बांग्लादेशी मुजरिम पिछले 30 वर्षों से साधु के वेश में छिपा हुआ था. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. बॉलीवुड फिल्म 'Jolly LLB' जैसी इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. अफसरों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम मोहम्मद हाशिम मलिक है और उसके खिलाफ बांग्लादेश में कई मामले दर्ज हैं.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए मोहम्मद हाशिम की उम्र 60 वर्ष है, उसे हाशिम मलिक के नाम से भी जाना जाता है. उसने बांग्लादेश में कई क्राइम किए हैं. पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अब्दुल नूर चौधरी के जरिए शिकायत के बाद यह गिरफ्तारी हुई है. आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच के बाद मोहम्मद हाशिम ने कबूल किया है कि उसने बांग्लादेश के अंदर कई क्राइम किए हैं और सजा से बचने के लिए उसने बॉर्डर पार करके यहां पर शरण ली थी.
यहां यह भी बता दें कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार पर यह आरोप लगाती रहती है कि राज्य जुर्म और मुजरिमों के लिए महफूज पनाहगाह बना हुआ है. भाजपा का आरोप है कि बंगाल के अंदर बड़ी तादाद में बांग्लादेशी बसे हुए हैं और ममता बनर्जी की पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं है. भाजपा सवाल उठाती है कि राज्य की खुफिया इकाई क्या कर रही है. यह सब वोट बैंक की राजनीति के लिए होने दिया जा रहा है.
FAQ
भारत-बांग्लादेश कितना बॉर्डर शेयर करते हैं?
भारत और बांग्लादेश 4096 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं. असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य के बॉर्डर बांग्लादेश के साथ मिलते हैं. इसी बॉर्डर को शून्य रेखा या जीरो लाइन के तौर पर भी जाना जाता है.
कौन सी नदी भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा बनाती है?
गंगा नदी भारत और बांग्लादेश के बीच पश्चिमी सीमा बनाती है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.