trendingNow12588373
Hindi News >>देश
Advertisement

इतनी दिलदार तो भारतीय सेना ही हो सकती है, जीरो लाइन पर बांग्लादेशी महिला को कराए भाई के अंतिम दर्शन

भारतीय जवान ना सिर्फ अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि वो मौका मिलने पर रहमदिली और दरियादिली का प्रदर्शन भी करते हैं. हाल ही में भारत-बांग्लादेश के दरमियान चल रहे खराब रिश्तों के बीच बीएसएफ ने बड़ी मिसाल कायम है. 

इतनी दिलदार तो भारतीय सेना ही हो सकती है, जीरो लाइन पर बांग्लादेशी महिला को कराए भाई के अंतिम दर्शन
Tahir Kamran|Updated: Jan 05, 2025, 11:29 AM IST
Share

Bangladesh Woman: दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार को दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच दरियादिली दिखाई है. बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी महिला को उसके मृत भारतीय भाई के अंतिम दर्शन कराए. उत्तर 24 परगना के गंगुलाई गांव के पंचायत सदस्य ने कंपनी कमांडर को भारत के गांव निवासी अब्दुल खालिद मंडल की मौत की जानकारी दी. जिसके बाद बांग्लादेश के सीमावर्ती गांव सरदार बारीपोटा में रहने वाली उनकी बहन ने अपने भाई को अंतिम विदाई देने की इच्छा जताई. 

मंडल की बहन और अन्य रिश्तेदारों ने मुस्तफापुर में सीमा चौकी के पास जीरो लाइन पर उनके अंतिम दर्शन किए. इससे पहले कंपनी कमांडर ने जीरो लाइन (अंतरराष्ट्रीय सीमा) पर एक मीटिंग की सुविधा के लिए बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ कोऑर्डिनेशन किया. अंतिम दर्श करने के बाद महिला ने दोनों पक्षों के सीमा बलों का आभार व्यक्त किया. बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी, (डीआईजी) एनके पांडे ने कहा,'बीएसएफ के जवान न सिर्फ दिन-रात सरहदों की रक्षा करते हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले लोगों की मानवीय और सामाजिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भी तैयार रहते हैं.'

भारत-बांग्लादेश के रिश्ते

बता दें कि वर्तमान में भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से उखाड़ फेंक दिया. अपने आपको खतरे में देखकर शेख हसीना ने भारत में शरण ली. सत्ता परिवर्तन के बाद बनने वाली नई सरकार ने भारत के प्रति पहले की सरकारों की तरह रवैय्या नहीं रखा, बल्कि पाकिस्तान और चीन के प्रति नई सरकार का झुकाव दिखाई दे रहा है. साथ ही हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. 

चिन्मय दास की जमानत याचिका खारिज

इसके अलावा बांग्लादेश में एक प्रमुख हिंदू धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी ने भारत में व्यापक विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया. चिनम्य दास का एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद अभी तक जेल में रखा हुआ है और हाल ही में उनकी जमानत याचिका भी अदालत ने खारिज कर दी है. 

Read More
{}{}