trendingNow12726527
Hindi News >>देश
Advertisement

संसद में ऐसा बैग लेकर पहुंचीं बांसुरी स्वराज, हर किसी की टिकी नजर, किस ओर है इशारा?

Bansuri Swaraj Bag: संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में पहुंची भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के बैग ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस बैग में लिखे हुए कुछ अक्षर गांधी परिवार पर हमला थे.

संसद में ऐसा बैग लेकर पहुंचीं बांसुरी स्वराज, हर किसी की टिकी नजर, किस ओर है इशारा?
Shruti Kaul |Updated: Apr 22, 2025, 12:56 PM IST
Share

Bansuri Swaraj: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज आज 22 अप्रैल 2025 को 'एक राष्ट्र एक चुनाव'  ( One Nation One Election) पहल पर संयुक्त संसदीय समिति ( JPC) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंची थी. इस दौरान बांसुरी के कंधे पर लटके काले रंग के एक बैग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. यह बैग अब हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. चलिए जानते हैं कि आखिर इस बैग में ऐसा क्या है. 

बांसुरी के बैग ने खींचा ध्यान 
नीली साड़ी पहनकर संसद भवन पहुंची बासुंरी के कंधे में एक काला रंग का बैग लटका हुआ था. इस बैग में लाल अक्षर से अंग्रेजी में लिखा था 'नेशनल हेराल्ड की लूट'. इस बैग का एक वीडियो भी सामने आया है.

बांसुरी ने इसके बाद गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहली बार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर हमला हुआ है. 

ये भी पढ़ें- 2050 तक दुनिया के इस हिस्से से घट जाएगी मुसलमानों की आबादी, रिसर्च में हुआ खुलासा

क्या है नेशनल हेराल्ड केस?  
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कथित तौर पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन के लिए यहां एक विशेष अदालत में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. कांग्रेस ने इस आरोप को अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से बदले की कार्रवाई करार दिया है. 

ये भी पढ़ें- Earth Day 2025: दुनियाभर में क्यों अहम है आज का दिन, धरती बचाने के लिए क्या है सबसे जरूरी?

संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हेमंत गुप्ता, भारतीय विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष BS चौहान और जाने-माने वकील और कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी उन लोगों में शामिल हैं, जो एक साथ चुनाव कराने के विषय पर संसद की संयुक्त समिति के समक्ष अपने विचार रखेंगे. भाजपा सांसद पी पी चौधरी इस समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं. (इनपुट- भाषा)  

Read More
{}{}