Bansuri Swaraj: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज आज 22 अप्रैल 2025 को 'एक राष्ट्र एक चुनाव' ( One Nation One Election) पहल पर संयुक्त संसदीय समिति ( JPC) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंची थी. इस दौरान बांसुरी के कंधे पर लटके काले रंग के एक बैग ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. यह बैग अब हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. चलिए जानते हैं कि आखिर इस बैग में ऐसा क्या है.
बांसुरी के बैग ने खींचा ध्यान
नीली साड़ी पहनकर संसद भवन पहुंची बासुंरी के कंधे में एक काला रंग का बैग लटका हुआ था. इस बैग में लाल अक्षर से अंग्रेजी में लिखा था 'नेशनल हेराल्ड की लूट'. इस बैग का एक वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH | Delhi: BJP MP Bansuri Swaraj arrives at Parliament Annexe building to attend JPC meeting on 'One Nation One Election' carrying a bag with 'National Herald Ki Loot' written on it pic.twitter.com/i4zhdkdF0m
— ANI (@ANI) April 22, 2025
बांसुरी ने इसके बाद गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहली बार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर हमला हुआ है.
ये भी पढ़ें- 2050 तक दुनिया के इस हिस्से से घट जाएगी मुसलमानों की आबादी, रिसर्च में हुआ खुलासा
क्या है नेशनल हेराल्ड केस?
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कथित तौर पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन के लिए यहां एक विशेष अदालत में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. कांग्रेस ने इस आरोप को अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से बदले की कार्रवाई करार दिया है.
संयुक्त संसदीय समिति की बैठक
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हेमंत गुप्ता, भारतीय विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष BS चौहान और जाने-माने वकील और कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी उन लोगों में शामिल हैं, जो एक साथ चुनाव कराने के विषय पर संसद की संयुक्त समिति के समक्ष अपने विचार रखेंगे. भाजपा सांसद पी पी चौधरी इस समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं. (इनपुट- भाषा)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.