Bharat Ratna 2024 Update: देश के पूर्व डिप्टी पीएम लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर BAPS संस्था ने प्रसन्नता जताई है. संस्था के धर्मवत्सल स्वामी जी ने अन्य संतों के साथ आडवाणी से मिलकर महंत स्वामीजी महाराज की ओर से भारत रत्न मिलने पर उनका अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने ब्रह्मस्वरूप प्रमुख स्वामीजी महाराज और स्वामीनारायण अक्षरधाम के साथ आडवाणी के संस्मरणों को याद किा. धर्मवत्सल स्वामी जी ने आडवाणी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रभु से कामना भी की.
बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक
बताते चलें कि लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के अधिकतर चुनाव गुजरात से लड़े और जीते. देश में आध्यात्म और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को ऊपर उठाने में उनका बड़ा योगदान माना जाता है. जब वे गांधीनगर के एमपी थे तो स्वामीनारायण संप्रदाय के साथ उनका घनिष्ठ रिश्ता था. वे अक्सर आध्यात्म के लिए स्वामी नारायण मंदिर भी चले जाते थे. BAPS संस्था के संत भी उनकी इस श्रद्धा और निष्ठा का सम्मान करते थे.
इस साल 5 लोगों को भारत रत्न की घोषणा
मोदी सरकार ने हाल में बिहार के जननायक कहे जाने वाले कर्पूरी ठाकुर के साथ लालकृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न 2024 का सम्मान देने की घोषणा की है. आडवाणी का यह सम्मान उन लाखों कारसेवकों के लिए भी श्रद्धांजलि मानी जा रही है, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के लिए अंतहीन यातनाएं सहीं और सरकार के जुल्मों को भोगा. देश के इस सर्वोच्च सम्मान से विभूषित करने की केंद्र सरकार की घोषणा पर लालकृष्ण आडवाणी ने प्रसन्नता जताई. इन दोनों महानुभावों के अलावा मोदी सरकार ने शुक्रवार को दिवंगत किसान नेता चौधरी चरण सिंह, पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न से अलंकृत करने का ऐलान किया.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.