Bengaluru Crime: बेंगलुरु के गोविंदपुरा इलाके से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने राह चलते एक महिला के साथ न सिर्फ यौन उत्पीड़न किया, बल्कि उनके होंठो को भी अपने दांत से काटकर लहूलुहान भी कर दिया. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब महिला राशन खरीदने के लिए घर से बाहर निकली थी. मोहम्मद मारूफ शरीफ नाम के आरोपी ने कथित तौर पर उसका पीछा किया, उसके साथ अश्लील हरकत की और बीच सड़क पर उसे जबरन चूमा और उसके होठों पर काट लिया.
महिला के मुताबिक, वो किसी तरह बच निकलने कामयाब रही और अपनी मां को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मां ने इस घटना की पुलिस को सूचना दी. आरोपी शख्स के खिलाफ गोविंदपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद पुलिस ने मारूफ को यौन उत्पीड़न और सार्वजनिक अभद्रता के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, 6 जून को बेंगलुरु के कूक टाउन में मिल्टन पार्क के पास शाम 7 बजे के आसपास सार्वजनिक दुर्व्यवहार की एक दूसरी घटनाएं सामने आईं. एक शख्स कथित तौर पर अपने परिवार के साथ टहल रही एक महिला के पास गया और उसके साथ अनुचित व्यवहार किया. कुछ मिनट बाद, वह कथित तौर पर पार्क में घुस गया और एक अन्य महिला को जबरन गले लगाया और उसके होंठों पर चुंबन लिया. जब उससे पूछताछ की गई, तो आरोपी ने जवाब दिया, 'किसी को बताने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और फिर मौके से भाग गया.'
इसके अलावा, अप्रैल के एक अन्य मामले में बीटीएम लेआउट के सीसीटीवी फुटेज में सार्वजनिक यौन उत्पीड़न का एक और मामला कैद हुआ. 3 अप्रैल को सुबह करीब 1.55 बजे एक आदमी दो महिलाओं का पीछा करते हुए दिखाई दिया, फिर आगे बढ़कर उनमें से एक को छूने लगा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आरोपी को हमले के तुरंत बाद मौके से भागते हुए दिखाया गया है.
FAQs
सवाल: बेंगलुरु में छेड़छाड़ की कितनी घटनाएं होती हैं?
जवाब: बेंगलुरु में पिछले चार सालों में छेड़छाड़ के मामले दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में जहां 571 मामले सामने आए थे, वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 1,250 हो गई थी. वहीं, 2022 में यह आंकड़ा 731 और 2023 में 1,139 था.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.