CM Bhjanlal Shrama: देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को सबके सामने आ गए. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश इन 3 हिंदी भाषी राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की. लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नामों का ऐलान कर दिया. तीनों राज्य में मुख्यमंत्री के नाम आने से पहले सस्पेंस बना हुआ था. राजनीति के चाणक्य भी बीजेपी के पैंतरे को समझ नहीं सके और सभी कयास भी विफल हुए. इसके बाद पार्टी ने एक-एक करके अपने पत्ते खोले और मुख्यमंत्रियों के नामों का ऐलान किया जो बेहद चौंकाने वाला था. इस बार बीजेपी आलाकमान ने नए चेहरों को राज्य की बागडोर सौंपी है.
आखिरी लाइन से सीधे पहली पंक्ति में
आपको बता दें कि मंगलवार को राजस्थान में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें भजनलाल शर्मा को बतौर मुख्यमंत्री राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई. विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा सबसे आखिरी लाइन में खड़े थे लेकिन कुछ ही पलों के बाद शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया. राजस्थान के मुख्यमंत्री के नामों के लगाए जा रहे कयासों में बड़े-बड़े नामों को पीछे छोड़ते हुए भजनलाल शर्मा ये रेस जीत गए. शर्मा 2023 में पहली बार विधायक बनें इसे साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई. भजनलाल शर्मा का मुख्यमंत्री को तौर पर नाम सामने आते ही उनके समर्थकों में जश्न का माहौल छा गया.
बीजेपी का क्लियर मैसेज
बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री घोषित करने के साथ-साथ ये क्लियर मैसेज दिया है कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताते हुए बड़ा मौका देती है. विधायक दल की बैठक में पिछले लाइन में खड़े भजनलाल को पार्टी ने पहली पंक्ति में खड़ा कर दिया है. इस खबर को सुनते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति विश्वास और उम्मीद पहले से ज्यादा बढ़ गई है. सोमवार को मध्य प्रदेश में ऐसे ही विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया और मोहन यादव जो तीसरी पंक्ति में खड़े थे उन्हें राज्य की बागडोर सौंप दी गई.
कहां किसने मारी बाजी?
आपको बता दें कि बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने के साथ ही प्रेम चंद बैरवा और दीया कुमारी को डिप्टी सीएम चुना है. भजनलाल शर्मा सांगानेर सीट से विधायक हैं. प्रेमचंद बैरवा दूदू विधानसभा सीट से विधायक हैं. वहीं दीया कुमार जयपुर के झोटवाड़ा सीट से विधानसभा पहुंचीं हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.