trendingNow12106801
Hindi News >>देश
Advertisement

'PM मोदी गारंटी दें, नीतीश पलटेंगे या नहीं', विधानसभा में तेजस्वी यादव का तंज

Bihar Floor Test: तेजस्वी यादव ने कहा, 'सीएम ने कई बार कहा था कि मेरे बेटे जैसा हो. एक बात समझना होगा, कई बार कहा कि यही आगे बढ़ेगा, लेकिन इनकी मजबूरी रही होगी कि वनवास भेज दिए. दशरथ तो नहीं चाहते थे कि राम वनवास जाएं, लेकिन कैकेयी जरूर चाहती थीं कि राम वनवास जाएं. मुख्यमंत्री जी कैकेयी कौन है उसको पहचानिए.'

'PM मोदी गारंटी दें, नीतीश पलटेंगे या नहीं', विधानसभा में तेजस्वी यादव का तंज
Sumit Rai|Updated: Feb 12, 2024, 02:25 PM IST
Share

Tejashwi Yadav Speech in Bihar Assembly: बिहार की राजनीतिक उठापटक के बीच विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष में आने का अफसोस नहीं है. 17 महीनों में देश की किसी सरकार ने नहीं किया, वो हमने कर दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 9वीं बार सीएम पद पर शपथ लेने पर बधाई. एक ही टर्म में तीन बार शपथ लेने का रिकॉर्ड नीतीश कुमार ने बनाया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर कहा कि आपने कहा कि मन नहीं लग रहा है, अरे हम नाचने-गाने के लिए नहीं आए थे ना.

मुख्यमंत्री जी कैकेयी कौन है उसको पहचानिए: तेजस्वी

विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'नीतीश जी दशरथ के समान गार्जियन हैं. कई बार सीएम ने कहा कि मेरे बेटे जैसा हो. एक बात समझना होगा, कई बार कहा कि यही आगे बढ़ेगा, लेकिन इनकी मजबूरी रही होगी कि वनवास भेज दिए. लेकिन, हम वनवास में नहीं आए हैं. अब हम जनता के बीच में जाएंगे. दशरथ तो नहीं चाहते थे कि राम वनवास जाएं, लेकिन कैकेयी जरूर चाहती थीं कि राम वनवास जाएं. मुख्यमंत्री जी कैकेयी कौन है उसको पहचानिए.'

PM मोदी गारंटी दें, नीतीश पलटेंगे या नहीं: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा, 'आपने कहा था कि मर जाएंगे, मिट जाएंगे. आपने कहा था कि आपका एक ही लक्ष्य है कि देश के विपक्ष को लामबंद कर के तानाशाह को हटाना है. बिहार की जनता समझना चाहती कि आप कभी इधर रहते हैं, कभी उधर रहते हैं, ऐसा क्या हो गया. मोदी जी गारंटी लेंगे क्या कि ये फिर से पलटेंगे कि नहीं पलटेंगें?'

भारत रत्न पर तेजस्वी का बीजेपी पर निशाना

विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने भारत रत्न को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा, 'कर्पूरी जी को मिला हमको बहुत खुशी हुई. आपको तो पता था कर्पूरी जी ने आरक्षण बढ़ा दिया तो जनसंघ ने हटाने का काम किया और आप कहा बैठ गए.' उन्होंने आगे कहा, 'कई लोगों ने भारत रत्न के लिए डील कर लिया. बीजेपी को लोग सम्मान नहीं करते हैं, डील करते हैं.'

17 महीने के काम का क्रेडिट क्यों ना लें: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा, 'सम्राट जी, विजय जी हम सचेत कर देते हैं. जो काम हुआ उसका क्रेडिट क्यों नहीं लेंगे. तो 17 महीने में जो काम हुआ उसका क्रेडिट हम क्यों नहीं लें. पहले तो नौकरी नहीं मिलती थी. आरजेडी के पास शिक्षा विभाग था तो क्रेडिट हम लोग क्यों न लें. अगर आप लोग अभी सरकार में हैं तो काम करेंगे तो आप क्रेडिट नहीं लेंगे क्या बताइए. हमारी मांग है कि ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) जरूर लागू कीजिएगा. क्रेडिट हम आपको देंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'जब कैबिनेट में केंद्र का नाम आता था, मुख्यमंत्री जी आग बबूला हो जाते थे. सीएम जी कभी कोई बात हो तो हमको जरूर याद कीजिएगा.'

Read More
{}{}