trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02779595
Home >>बिहार एवं झारखंड

Bihar SI Recruitment 2025: एसआई भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, इतने पदों के पर निकली भर्ती

Bihar Police SI Recruitment 2025: बिहार पुलिस में इंफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर के कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. 

Advertisement
बिहार पुलिस
बिहार पुलिस
Shubham Raj|Updated: May 30, 2025, 03:51 PM IST
Share

Bihar Police SI Recruitment 2025: बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. अब आपके मन यह ख्याल आ रहा होगा आखिर नीतीश सरकार ने ऐसा कौन सा फैसला ले लिया, जिससे राज्य का हर युवा खुश हो जाएगा. जी हां, एकदम खुशी की ही खबर है जिसे अंग्रेजी में गुड न्यूज कहते हैं. चलिए इस आर्टिकल हम जानने की कोशिश करते हैं नीतीश सरकार के उस फैसले के उस फैसले के बारे में जिसने युवाओं के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.

यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, सवर्ण जातियों के लिए आयोग का गठन

दरअसल, बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग यानी बीपीएसएससी (BPSC) ने परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक (इंफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. मिली जानकारी के अनुसार, इसकी भर्ती के लिए आज से यानी 30 मई 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं 30 जून 2025 को आवेदन करने की आखिरी तिथि निर्धारित की गई है. बताते चलें कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत बिहार पुलिस में इंफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर के कुल 33 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी मानदंडों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी. इसके अलावा अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

आवेदन शुल्क
700 रुपये- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य के उम्मीदवार

400 रुपये- एससी/एसटी/महिला (बिहार निवासी)

आवेदन की प्रक्रिया
बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं.

उसके बाद बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

फिर जरूरी डिटेल्स का उपयोग करके खुद को रजिस्टर्ड करें.

जिस्ट्रेशन के बाद अपना आवेदन पत्र भरें.

फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

फॉर्म को सबमिट करें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट लिकाल लें.

शारीरिक परीक्षण
पुरुष अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर चलना होगा

महिला अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 14 किलोमीटर चलना होगा

चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक परीक्षा

मुख्य लिखित परीक्षा

शारीरिक दक्षता परीक्षण

इंटरव्यू

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}