trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02736772
Home >>Araria

Araria Firing: नहर किनारे मिला दीपक का शव, बदमाशों ने सिर में मारी थी गोली, अब हो रहा बवाल

Araria Firing: बिहार के अररिया में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी मची हुई है. पुलिस मामले की जांच और अपराधियों के तलाश में जुटी है. 

Advertisement
गोली मारकर युवक की हत्या
गोली मारकर युवक की हत्या
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 30, 2025, 04:08 PM IST
Share

Bihar Crime: अररिया: बिहार में गोलीबारी की घटनाएं थमता नजर नहीं आ रहा है. आए दिन अपराधी बेधड़क होकर फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में अररिया जिले के फुलकाहा में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिससे जहां एक तरफ इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, दूसरी तरफ फुलकाहा बाजार के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक कल शाम से ही लापता था और आज सुबह नहर किनारे से उसका शव बरामद हुआ है. 

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: टांगी मारकर युवक की बेरहमी से हत्या, घटना से हिला बोकारो

मृतक युवक की पहचान अररिया के फुलकाहा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 निवासी, 21 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है. जिसकी हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी और शव को नहर किनारे फेंक दिया. दरअसल, दीपक कल शाम 5 बजे बाजार जाने के लिए घर से निकला और 6 बजे के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. 

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में मस्त होकर क्लास ले रहे थे हेडमास्टर साहब, पुलिस पहुंची और फिर...

रातभर परिवारवालों ने दीपक की तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. आज सुबह दीपक का शव मदुरा नहर किनारे से बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम कर रहे मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आदित्य ने बताया कि कनपटी के पास गोली लगने से दीपक की मौत हुई है. वहीं, इस घटना से आक्रोशीत ग्रामीणों ने फुलकाहा बाजार में सड़क पर आगजनी कर अज्ञात अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

इनपुट - रवि कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}