trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02680252
Home >>Araria

Araria News: पुलिस टीम पर हमला कर आरोपियों को भगाने का मामला, छह गिरफ्तार

बिहार के अररिया जिले में फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार आरोपी को छुड़ा लिया गया. इस हमले में एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में 18 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
अररिया में पुलिस टीम पर हमला
अररिया में पुलिस टीम पर हमला
Saurabh Jha|Updated: Mar 13, 2025, 09:51 PM IST
Share

बिहार के अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने और एक गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में पुलिस टीम के एक एएसआई की मौत हो गई.  

पुलिस अधिकारी के अनुसार, बुधवार रात फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर, वार्ड संख्या 15 में पुलिस एक फरार आरोपी अनमोल यादव को पकड़ने पहुंची थी. अनमोल यादव नरपतागंज का निवासी है. फुलकाहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन तभी उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ा ले गए.  

इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में पुलिस दल में शामिल एएसआई राजीव रंजन मल्ल नीचे गिर गए और बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  

पुलिस टीम पर हमले के इस मामले में फुलकाहा थाना में केस दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में 18 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जबकि 20-25 अज्ञात लोगों को भी आरोपी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.  

घटना के बाद, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया. एसडीपीओ साहा ने बताया कि अब तक छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार किए गए लोगों में ललित कुमार, प्रभु यादव, प्रमोद कुमार यादव, शंभु यादव, कुंदन यादव और ललन कुमार यादव शामिल हैं.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- होली से पहले बिहार में शराब तस्करों की साजिश नाकाम, 134 बोतल विदेशी शराब

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}