BSEB Intermediate Result Toppers List: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं, और फारबिसगंज की निधि शर्मा ने कॉमर्स संकाय में पूरे बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कुल 500 में से 470 अंक (94%) हासिल कर इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया. उनकी सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है.
निधि के पिता एक टिम्बर व्यवसायी हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं. बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं. निधि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. निधि शर्मा ने अपनी शिक्षा की शुरुआत से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई फारबिसगंज में ही की. वह हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रही हैं और इस बार उन्होंने पूरे बिहार में अपनी मेहनत और लगन से यह स्थान प्राप्त किया.
अपनी इस उपलब्धि के बाद निधि ने कहा कि वह आगे चलकर बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं. उनका सपना एक सफल बैंक अधिकारी बनने का है, ताकि वह समाज और देश की सेवा कर सकें. फारबिसगंज की बेटी की इस उपलब्धि पर पूरा शहर गर्व महसूस कर रहा है. स्थानीय लोगों, शिक्षकों और मित्रों ने निधि को बधाइयां दीं. उनकी सफलता से प्रेरित होकर अन्य छात्र भी उनके नक्शे कदम पर चलने की इच्छा जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result 2025: 31 मार्च तक होगा जारी, BSEB अध्यक्ष ने दी जानकारी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!