trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02525442
Home >>Araria

Bihar Crime: प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता था प्रेमी, हुआ विवाद तो कर लिया सुसाइड

Araria Suicide News: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज अनुमंडल में स्थित नगर भरगामा में प्रेम प्रसंग में एक युवक ने खुद को गोली मार लिया जिससे युवक की मौत हो गई है. युवक प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता था. 

Advertisement
प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता था प्रेमी, हुआ विवाद तो कर लिया सुसाइड
प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता था प्रेमी, हुआ विवाद तो कर लिया सुसाइड
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 22, 2024, 02:32 PM IST
Share

Araria Suicide News: बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज अनुमंडल में स्थित नगर भरगामा थाना क्षेत्र के खूटहा बैजनाथपुर वार्ड संख्या तीन में प्रेम प्रसंग में एक युबक ने खुद को गोली मार ली. जिससे युवक की मौत हो गई, रानीगंज थाना क्षेत्र के बैरख गांव के मनजीत कुमार राम का भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर के एक युवती से एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक-युवती फोन पर संपर्क में था. युवती के परिजन को इस बात की भनक लगते ही युवक के घर बैरख पहुंचकर रिश्ते का बात चलाया, जबकि युवक मनजीत पांच साल तक शादी नहीं करने की बात पर अड़ा रहा. युवक-युवती के साथ सिर्फ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता था.

ये भी पढ़ें: जहानाबाद के असलम को सलाम! दोनों पैर से लाचार फिर भी डिलीवरी बॉय बन पहुंचा रहा समान

इसी दौरान गुरुवार की देर रात युवक-युवती से मिलने खुटहा गांव आया और आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर परिवार वाले को डराने धमकाने लगा. कहा लड़की को मेरे सामने करो नहीं तो सभी को गोली मार देंगे. इसके उपरांत खुद को दरवाजे पर बने कमरे में बंद कर लिया, इस बीच सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को समझाने बुझाने का असफल प्रयास किया.

पुलिसकर्मी और युवक के बीच कई करार किए गए, यहां तक कि युवक को गिरफ्तार नहीं करने, युवती से शादी करा देने जैसे प्रलोभन लिखित रूप में कई बार दिया गया. जबकि युवक पुलिस प्रशासन के प्रयासों पर पानी फेरते हुए रात्रि के एक बजे के आसपास खुद के सिर मे गोली मार आत्महत्या कर लिया.

इसके उपरांत पुलिस और ग्रामीण के सहयोग से कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया, तब तक युवक अचेत हो गया थी. जबकि, युवक मनजीत कुमार के दाहिने हाथ में चमचमाती पिस्टल के साथ खुन से लथपथ गोली पाया गया. 

ये भी पढ़ें: Banka News: कर्ज ने निगल ली 3 जिंदगी, एक परिवार ने की सामूहिक सुसाइड

ये वहीं खूल से लथपथ गोली थी, जो ययुवक ने अपने गले में मारा और वो सिर होकर पार हो गया. जबकि घायल युवक मनजीत कुमार को एंबुलेंस के द्वारा मैक्स 7 अस्पताल पूर्णिया ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने मृत युवक के शव को अररिया सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

इनपुट - कुमार नितेश

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}