trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02622074
Home >>Araria

मुड में थे गुरुजी...छात्रा को भेज दिया वो वाला मैसेज, फिर जो हुआ, वह भूलेंगे नहीं उम्र भर...

Bihar Teacher News: बीपीएससी शिक्षक को एक स्कूली छात्रा को मैसेज भेजने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. शिक्षक ने छात्रा को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज दिया था. परिवार वालों के हंगामे के बाद डीपीओ स्थापना रविरंजन ने नरपतगंज बीईओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी. 

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Jan 29, 2025, 01:37 PM IST
Share

Araria News: नींद में थे या मुड में थे...आखिर किस खुमार थे गुरुजी. हरकत ऐसे की की नौकरी से हाथ धोना पड़ गया. आप सोच रहे होंगे कि ये क्या मामला है. कौन से गुरूजी? और कैसी हरकत? किस वजह से नप गए बीपीएससी शिक्षक? चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए हम सारा माजरा बताते हैं.

दरअसल, बिहार के अररिया जिले में एक बीपीएससी शिक्षक को एक स्कूली छात्रा को मैसेज भेजने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. शिक्षक ने छात्रा को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज दिया था. फिर क्या था? मामला खुल गया और बीपीएससी शिक्षक नप गए. घटना अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के एक हाई स्कूल का है. यहां पर तैनात बीपीएससी शिक्षक विमल कुमार मांझी ने ऐसी घटना को अंजाम दिया था.

बीपीएससी शिक्षक विमल कुमार मांझी पर आरोप है कि 10वीं कक्षा की छात्रा को अश्लील मैसेज दिया. इस आरोप में शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, विमल कुमार मांझी ने पिछले हफ्ते आपत्तिजनक मैसेज भेजा था. जब छात्रा ने मैसेज देखा तो अपने परिवार वालों को बताया. इसके बाद 20 जनवरी, 2025 को स्कूल में जाकर जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें:हो जाइए तैयार! त्रिशा कर मधु कुंवारे में दे रही 'पति का दर्जा', एक नजर देख लीजिए

परिवार वालों के हंगामे के बाद डीपीओ स्थापना रविरंजन ने नरपतगंज बीईओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी. मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी शिक्षक विमल कुमार मांझी को सिकटी बीआरसी में योगदान देने का आदेश दिया गया है. वहीं, बीईओ शिव नारायण सुमन ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की तो शिक्षक ने बताया कि उन्होंने गलती से मैसेज भेज दिया था.

यह भी पढ़ें:'अक्षरा सिंह ने हिलाकर रख दिया, गुरु जी शॉक्ड', देखिए वीडियो

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}