trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02709028
Home >>Araria

Forbesganj Crime: कैमरे पर कलर स्प्रे... एटीएम मशीन पर चलाया कटर, मिनटों में 15 लाख रुपए लेकर चोर फरार

Forbesganj Crime News: नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचगछिया चौक स्थित फोरलेन किनारे एसबीआई चंदा शाखा परिसर में लगे एटीएम मशीन को शातिराना तरीके से काटकर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की चोरी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना सुबह करीब 04 बजे की बताई जाती है. घटना की सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने मामले में छानबीन की.

Advertisement
एटीएम मशीन काटकर चोरी
एटीएम मशीन काटकर चोरी
Shubham Raj|Updated: Apr 07, 2025, 05:07 PM IST
Share

Forbesganj Crime News: बिहार के अररिया में शातिर चोरों ने एटीएम काटकर लाखों की चोरी कर ली है. घटना नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचगछिया चौक स्थित फोरलेन किनारे एसबीआई चंदा शाखा परिसर का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शाखा परिसर लगे एटीएम मशीन को शातिराना तरीके से काटकर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की चोरी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना सुबह करीब 04 बजे की बताई जाती है. घटना की सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने मामले में छानबीन की. सुबह बैंक के मैनेजर ने आकर सीसीटीवी फुटेज आदि का जांच किया, हालांकि चोरों ने एटीएम मशीन के बाहर तथा अंदर वाली कैमरा पर कलर स्प्रे कर कैमरा को नाकाम कर दिया था.

यह भी पढ़ें: 'असलियत में मेरे परदादा क्या थे?' पटना में राहुल गांधी नेहरू पर दिया विस्फोटक बयान

बैंक में लगे अन्य कैमरों की मदद से करीब चार से पांच की संख्या में बदमाशों ने आकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूत्रों की मानें तो करीब 15 लाख के आसपास रुपये मशीन काटकर चोरी करने की बात सामने आ रही है. सीसीटीवी कैमरा के समय के अनुसार सुबह करीब चार बजे, 4 से 5 की संख्या में बदमाशों ने पहले तो एटीएम मशीन के बाहर के कैमरा पर कलर स्प्रे कर नाकाम कर दिया. उसके बाद कटर मशीन से शटर के लोक काट डाले और अंदर घुसकर मशीन को बड़ी ही चालाकी से काटकर पैसे निकाल लिए. इस घटनाक्रम में महज 10 मिनट से भी काम का समय लगा. इससे प्रतीत होता है कि पूर्व से सुनियोजित साजिश के तहत एक्सपर्ट चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

एटीएम मशीन में शातिराना तरीके से हुई सनसनीखे चोरी की घटना के अंजाम के बाद एटीएम की सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना के वक्त कुछ लोग मवेशी ले जा रहे थे. एटीएम मशीन में आग लगा देखकर हल्ला मचाया आसपास के लोगों ने पहुंचकर आग को बुझाया और घटना की जानकारी नरपतगंज पुलिस को दी. चंदा शाखा बैंक मैनेजर ने अरुण कुमार पासवान ने बताया कि एटीएम मशीन में पैसे डालने का काम एजेंसी करती है. एजेंसी द्वारा जांच करने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने की चोरी की गई है. इस घटना के संदर्भ में फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने बताया कि अभी तक मामले में आवेदन नहीं दिया गया है. घटना के सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. जल्द ही चोरी की घटना की उद्वेदन करने की बात कही.

10 मिनट से कम समय में घटना को अंजाम
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचगछिया चौक स्थित स्टेट बैंक चंदा शाखा स्थित एटीएम में सवेरे करीब 4:10 में करीब 04 से 05 की संख्या में बदमाशों ने पहले तो गैस कटर मशीन से शटर का दोनों लॉक काट डाला. शातिर चोरों ने एटीएम के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे पर भी काले रंग की कलर स्प्रे कर कैमरे को खराब कर दिया. एटीएम के अंदर लगी सायरन मशीन को भी तोड़कर फेंक डाला. एटीएम मशीन के अंदर घुसकर बेहद ही शातिराना तरीके से गैस कटर से मशीन को महज 10 मिनट के अंदर एटीएम मशीन को काट कर उसके अंदर से सारी रुपया निकल कर भाग निकले.

यह भी पढ़ें: रिश्तेदार बना आशिक और फेंक दिया बीजेपी नेता की बेटी पर तेजाब

इस दौरान एटीएम के अंदर आग लग गई. सुबह जब जानवर को लेकर कुछ लोग चराने जा रहे थे, तो एटीएम में आग देखकर हल्ला मचाया. आसपास के लोग जमा होकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया और घटना की सूचना नरपतगंज थाना को दी. जिस प्रकार एटीएम को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इससे प्रतीत हो रहा है कि बहुत ही एक्सपर्ट तरीके से इस एटीएम चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. नरपतगंज के चंदा शाखा में हुई एटीएम चोरी की घटना के बाद एटीएम कार्ड की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं.

इनपुट- कुमार नीतीश

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}