Araria ASI Murder Case: बिहार के अररिया जिले के फुलकाहा थाना में पदस्थापित दारोगा राजीव रंजन मल के हत्याकांड में अब DIG ने बड़ी कार्रवाई की है. DIG ने मामले में फूलकाहा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. साथ ही पुलिस की गाड़ी चला रहे ड्राइवर को भी लाइन हाजिर किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों को नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए अबतक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. बता दें कि होली से दो दिन पहले एएसआई राजीव रंजन मल की हत्या कर दी गई थी. यह घटना एक आरोपी को गिरफ्तार करने के दौरान हुई थी.
एएसआई राजीव रंजन पुलिस टीम के साथ एक कुख्यात बदमाश को पकड़ने पहुंचे थे. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ा लिया. इसी मारपीट में एएसआई राजीव रंजन गंभीर रूप से घायल हो गए थे और शहीद हो गए थे. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है. डीएम और एसपी समेत कई अधिकारियों ने मृतक एएसआई को श्रद्धांजलि दी. पुलिस पर हमला की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मुंगेर में एक बार फिर से 'डायल-112' की टीम पर हमला होने की खबर सामने आई है.
ये भी पढ़ें- क्रिमिनल्स के आगे बेबस खाकी! पटना में फिर पिटे पुलिसवाले, अब कौन करेगा सुरक्षा?
पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सोमवार को खड़गपुर थाने को 'डायल-112' के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि फसियाबाद के ग्रामीणों द्वारा दो लोगों को बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की जा रही है. जब डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची तो गांववालों ने उसी पर हमला कर दिया. इस मामले में 28 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें से 24 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!