Araria News: बिहार के अररिया की इंदु देवी को जीविका ने सहारा दिया है. जीविका के सहारे इंदु अब न सिर्फ अपने तीन बच्चों को पढ़ा रही हैं, बल्कि रसोई दीदी बनकर करीब 250 अन्य महिलाओं को जीविका से जोड़कर रोजगार भी दे रही हैं. इंदु की कम उम्र में ही जोगबनी के रामविनय राय से शादी हो गई थी. पति को शराब की लत ने उसे मौत तक पहुंचा दिया. जिसके बाद अपने बूढ़े बीमार पिता और तीन बच्चों की जिम्मेदारी का बोझ लिए इंदु अपने घर बेलवा आ जाती है. पहले तो नशाबंदी और बालविवाह को लेकर लोगों को जागरूक करती रहीं, इसके बाद जीविका ने इंदु को सहारा दिया और इंदु संघर्ष की सीढ़ियां होते हुए आगे बढ़ते गई. आज इंदु देवी सदर अस्पताल में दीदी की रसोई और साफ-सफाई की मोनिटरिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें: Neha Malik: 'दिव्य शक्ति को महसूस करें', महाकाल की नगरी में धार्मिक हो गईं ये भोजपुरी एक्ट्रेस
अब ये खुद 250 महिलाओं को जीविका से जोड़कर उनका सहारा बन गई हैं. इंदु देवी के पिता दर्शन मंडल कोसी प्रोजेक्ट में फोर्थ-ग्रेड से रिटायर्ड हैं और पारालाइसीस बिमारी से ग्रसित हैं. अपनी कप-कपाती आवाज में इंदु के पिता कहते हैं मुझे अपनी बेटी पर अभिमान हैं. अररिया डीएम अनिल कुमार ने कहा कि जीविका के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है, जिसका ज्वलंत उदाहरण हैं जीविका दीदियां.
सदर अस्पताल में दीदी की रसोई के माध्यम से दीदी लोग ना सिर्फ आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि उत्साह पूर्वक दीदियां अपने परिवार का भरन-पोषण भी कर रही हैं. वहीं, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक नविन कुमार ने बताया कि इंदु देवी ने अपने लंबे संघर्ष के बाद दूसरी अन्य महिलाओं के सामने बुलंद हौसले की मिसाल दी है.
ये भी पढ़ें: Kajal Raghwani: पुष्पा लुक में दिखीं काजल राघवानी, बोली-'झुकेंगे नहीं'
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई ये योजना साल 2007 में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण के उद्देश्य से आरंभ की गई थी, जो कि आज राज्य में सामाजिक विकास और बदलाव की वाहक बन गई है. लाखों महिलाएं इसके सहाने अपने और अपने परिवार का जीवन यापन कर रही हैं. वो सशक्त हो रही हैं.
इनपुट - रवि कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!