trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02744396
Home >>Araria

NEET परीक्षा में बड़ी धांधली का खुलासा! बिहार से एक और जालसाज गिरफ्तार, पेपर बेचने का आरोप

NEET Exam 2025: नीट परीक्षा में ईओयू ने बिहार के अररिया से एक और जालसाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम एसके फैज़ बताया जा रहा है. गिरफ्तार शख्स पर आरोप है कि वो छात्रों को परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध कराने के झांसा देकर ठगी कर रहा था.

Advertisement
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
K Raj Mishra|Updated: May 06, 2025, 06:57 AM IST
Share

NEET Paper Leak Case: नेशनल इलिजिबलिटी-कम-इंट्रेस टेस्ट (NEET) की परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. नीट पेपर लीक करने के आरोप में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अबतक देशभर से 11 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं. इसी कड़ी में बिहार में एक और गिरफ्तारी हुई है. मेडिकल अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर व्यक्ति को बिहार के अररिया से गिरफ्तार किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और अररिया पुलिस की संयुक्त टीम ने 3 मई को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी एसके फैज़ को पकड़ा. फैज़ पर आरोप है कि वह नीट परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ रहा था.

इस कार्रवाई पर ईओयू ने एक बयान जारी करके बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जालसाजों का एक ग्रुप नीट उम्मीदवारों से कथित तौर पर पैसे ले रहा है और उन्हें परीक्षा से पहले क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराने का झूठा वादा किया गया है. ईओयू ने बताया कि साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि कुछ ठग नीट-यूजी परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र दिलाने का झांसा देकर छात्रों से पैसे वसूल रहे हैं. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया और एसके फैज़ नामक शख्स को धर-दबोचा गया. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने कई छात्रों को झूठे वादों में फंसाकर उनसे बैंक खातों में पैसे मंगवाए थे. ईओयू की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- ₹40 लाख में हुई थी डील, NEET परीक्षा में पेपर लीक! धरे गए बिहार-झारखंड के जालसाज

बता दें कि नीट परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक करने के मामले में राजस्थान, ओडिशा, केरल के साथ नोएडा से कई गिरफ्तारियां हुई हैं. बिहार में परीक्षा से पहले शनिवार (03 मई) की रात पुलिस ने एक परीक्षा माफिया मिथिलेश समेत तीन को पूछताछ के लिए दबोचा था. वहीं नोएडा में पकड़े गए गिरोह के मुख्य सरगना दरभंगा का विक्रम कुमार साह बताया जा रहा है. इधर समस्तीपुर में एक डॉक्टर समेत दो की कई एडमिट कार्ड और भारी नगदी के साथ गिरफ्तारी हुई है. इन सभी का कनेक्शन संजीव मुखिया से तो नहीं है, ये जांच का विषय बन गया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}