trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02343235
Home >>BH Arwal

Bihar News: बिजली के चपेट में आने से पति-पत्नी झुलसे, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Bihar News: बिहार के अरवल जिले के करपी थाना अंतर्गत हामीनपुर तेरा गांव में बिजली की करंट से पति-पत्नी की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के ऊपर से हाई टेंशन बिजली की तार लटक रहा था. जैसे ही पत्नी कपड़े डालने के लिए छत पर पहुंची तो बिजली के चपेट में आ गई. 

Advertisement
बिजली के चपेट में आने से पति-पत्नी झुलसे
बिजली के चपेट में आने से पति-पत्नी झुलसे
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jul 19, 2024, 01:52 PM IST
Share

Bihar News: बिहार के अरवल जिले के करपी थाना अंतर्गत हामीनपुर तेरा गांव में बिजली की करंट से पति-पत्नी की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के ऊपर से हाई टेंशन बिजली की तार लटक रहा था. जैसे ही पत्नी कपड़े डालने के लिए छत पर पहुंची तो बिजली के चपेट में आ गई. जिसे पति द्वारा बचाने का प्रयास किया गया. वह भी झटका का शिकार हो गया. 

वहीं इलाज के लिए सदर अस्पताल में दोनों को भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक संगीता देवी और मुकुल कुमार दास के रूप में पहचान की गई है. जो परिवार का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था और वह विद्यालय में नाइट गार्ड का भी काम करता था. जैसे ही जानकारी विधायक महानंद सिंह को मिली तो मौके पर पहुंच कर लापरवाही बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए मुआवजा राशि की भी मांग की. 

बिजली के शार्ट सर्किट से मेडिकल दुकान में लगी भीषण आग
वहीं सहरसा में देर रात सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक बाय पास रोड स्थित एक मेडिकल दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद आस पास रहने वाले लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते-देखते पूरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया. 

इधर स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर रात मेडिकल स्टोर बंद था. इसी बीच बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग की लपटें दुकान को अपनी चपेट में लेते हुए बिजली के खंभे तक पहुंच गई थी. लेकिन समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
इनपुट- संजय कुमार रंजन अरवल से, विशाल कुमार सहरसा से 

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Read More
{}{}